New

होम -> ह्यूमर

बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 13 जुलाई, 2015 04:46 PM
मृगांक शेखर
मृगांक शेखर
  @msTalkiesHindi
  • Total Shares

सिंह राशि में गुरु की शिड्यूल्ड एंट्री मनमोहन के लिए कोई न कोई खुशखबरी जरूर लाएगी, लेकिन मेष राशि में द्वितीय का चंद्रमा और चतुर्थ का गुरु अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा सकता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिलेरी क्लिंटन और शेख हसीना के लिए समय सामान्य से बेहतर रहने की प्रबल संभावना है.

मेष : लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में अच्छा बार्गेन कर सकती है

नीतीश कुमार को नेता घोषित करते वक्त लालू प्रसाद ने जो जहर पिया था उसका सियासी असर देखने को मिल सकता है. जिस तरह वीपी सिंह ने सियासी ब्रह्मास्त्र चलाया था उसी तरह लालू भी सख्त सियासी कदम उठा सकते हैं. गुरु के अप्रभावी होने से करो या मरो की स्थिति बन सकती है. ऐसे में लालू के लिए बेटे तेज प्रताप को स्थापित करना काफी चुनौतीभरा होगा.

इफ्तार पार्टी में नजीब जंग के साथ जादू की झप्पी भले ही मौके की नुमाइश भर रही हो - लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए एक अच्छी बात ये है कि उसे अंदरूनी झगड़ों से काफी हद तक निजात मिलने वाली है. इसके साथ ही तमाम दुष्प्रचारों से जूझ रही आप की फंडिंग भी ट्रैक पर आने वाली है - आखिर 526 करोड़ की भरपाई जो करनी है. अखिलेश यादव को द्वितीय के चंद्रमा और चतुर्थ के गुरु के कारण अभी और फजीहत उठानी पड़ सकती है - लेकिन गुरु के राशि से शिफ्ट होते ही परेशानियों का भी अंत होना भी निश्चित है.

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में अच्छा बार्गेन कर सकती है.

वृष : वसुंधरा के लिए फिजूलखर्ची से बचना बेहतर होगा

उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही विधान परिषद चुनाव के झटकों से उबर जाएंगे, हालांकि, उन्हें चुनावों के लिए नया एक्शन प्लान तैयार करना पड़ेगा.

वसुंधरा राजे के लिए खुद को अनुशासित करने का समय है. ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से देखें तो उन्हें फिजूलखर्ची से बचने और हर निवेश चाहे वो सियासी हो, सामाजिक हो या फिर भौतिक हो अच्छी तरह जांच कर आगे बढ़ना ही ठीक रहेगा, वरना न जाने कितने ललित लालच देकर फंसाने के लिए कतार में खड़े हैं.

बुधवार तक बगैर सोचे समझे ट्वीट कर उमर अब्दुल्ला ट्रॉल के बुरे शिकार हो सकते हैं. कश्मीर से जुड़े कुछ मसलों को लेकर उमर अब्दुल्ला जहां पीडीपी के करीब नजर आएंगे, वहीं बीजेपी कुछ देर के लिए खुद को हाशिए पर महसूस कर सकती है.

बेटी की नौकरी तो पक्की हो ही गई है, बराक ओबामा के घर और भी खुशियां आने वाली हैं.

मिथुन: कांग्रेस के रणनीतिकारों को होशियार रहना होगा

जिस तरह हरसिमरत कौर ने बीजेपी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा संभाला वैसी चुनौती उन्हें पंजाब में भी मिलने वाली है. राजनीति में रहते हुए पारिवारिक बिजनेस और उसे लेकर हो रही बदनामियों को लेकर उन्हें मजबूती से अपने ससुर की पार्टी का बचाव करना होगा.

इफ्तार पार्टी की सियासत मॉनसून सत्र में कांग्रेस के लिए फायदेमंद जरूर साबित होगी, लेकिन रणनीतिकारों को सतर्कता बरतनी होगी. इफ्तार में आए सभी चेहरे मौके पर भी साथ होंगे ऐसा जरूरी नहीं है. द्वादश का चंद्रमा अचानक आ टपकने वाले प्रतिकूल परिस्थितियों के संकेत दे रहा है.

हिलेरी क्लिंटन और शेख हसीना के लिए समय सामान्य से बेहतर रहने वाला है. विवादित मसलों पर कमलनाथ और किरण रिजिजु अपनी अपनी पार्टियों की तरफ से मजबूती से पक्ष रखने में सफल होंगे.

कर्क : हेमामालिनी के ग्लैमर से बीजेपी लालू-नीतीश को सड़क पर घेरेगी

हेमामालिनी को अभी कुछ दिन और सतर्कता बरतनी जरूरी है. मंगलवार के बाद गुरु के कर्म राशि से निकल जाने के बाद जिंदगी सामान्य हो जाएगी. बिहार चुनाव में हेमामालिनी की सक्रियता बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकती है. बिहार की सड़कों पर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को घेरने में बीजेपी को हेमामालिनी के ग्लैमर का पूरा फायदा मिलेगा. वाम दलों में डी राजा की योग्यता को सम्मान मिलेगा - उन्हें ज्यादा अहमियत दी जाएगी. डेविड कैमरन के लिए बेहतर यही होगा कि चाहे कितना भी महत्वपूर्ण काम क्यों न हो फायदा इसी में है कि वो उसे फिलहाल टाल दें.

सिंह : विवादों पर विजय प्राप्त करेंगे मनमोहन सिंह

मुलायम सिंह यादव, मायावती और ममता बनर्जी निजी तौर पर खुद को काफी घिरा हुए पाएंगे. हालांकि, अपनी राजनीतक सूझबूझ और ताकत की बदौलत तीनों नेता जल्द ही प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पा लेंगे. बुधवार के बाद का वक्त मायावती के लिए अच्छा रहेगा - पार्टी की फंडिंग में इजाफा होने के संकेत हैं.

हफ्ते के मध्य से पहले राशि में गुरु की एंट्री मनमोहन सिंह के लिए कोई न कोई खुशखबरी लेकर आएगी. मनमोहन सिंह के सम्मान में वृद्धि होगी और विवादों में विजय प्राप्त होगी.

मनीष सिसोदिया और मनोहर पर्रिकर जिन योजनाओँ को लागू करने में अड़चने झेल रहे थे उसमें उनकी राह आसान हो जाएगी - और वे उन्हें अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे.

कन्या: एक मित्र से मुलाकात पीयूष गोयल की जिंदगी बदल देगी

सार्वजनिक जीवन में धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले नेता अपनी अपनी आस्था के मुताबिक डुबकी लगाते नजर आएंगे. धर्म के प्रति उनकी आस्था और मजबूत होगी. पीयूष गोयल को एक खास लंच का न्योता मिलेगा जहां उनकी एक ऐसे मित्र से मुलाकात हो सकती है जो उनकी जिंदगी बदल सकता है.

तुला : अच्छा होगा राहुल गांधी फिलहाल फैसला टाल दें

राहुल गांधी इस हफ्ते कोई फैसला न लें तो ही बेहतर होगा. तुला राशि की शुरुआत अष्टम के चंद्रमा से हो रही है जो मानसिक तनाव देता है. ऐसे में राहुल को खुद पर काबू रखना श्रेयस्कर होगा गुस्से पर काबू के साथ साथ कागज फाड़ने से भी परहेज रखना ठीक होगा. फाड़ने के लिए दिए जाने वाले कागजों में कोई अहम दस्तावेज भी रख देने की साजिश कर सकता है.

राजनाथ सिंह के लिए अच्छी बात ये है कि संतान पक्ष से सुख की प्राप्ति के साथ साथ पारिवारिक (संघीय) सहयोग भी बना रहेगा. पिछले वीकेंड पर उनका मन काफी विचलित रहा था लेकिन मंगलवार से सारी स्थितियों में सुधार आने वाला है.

वृश्चिक : मोदी की यात्रा में वेस्टर्न व्यवधानों का असर नहीं होगा

नवाज शरीफ के लिए वक्त थोड़ा संभल कर रहने का है. फौज पर अच्छा प्रभाव होने के बावजूद उसका उल्टा दबाव बना रहेगा. वृश्चिक राशि पर चंद्रमा की दृष्टि से हालात सुधरेंगे जिससे चीन का भेजा हुआ चेक इस हफ्ते क्लिअर हो जाएगा - और उससे हथियारों की अगली खेप मिल सकती है. हालांकि, हफ्ते के मध्य में अंतर्राष्ट्रीय फंडिंग में रुकावटें आने की आशंका है.

राशि का स्वामी मंगल अष्टम भाव में है जो नीतीश कुमार को विधान परिषद चुनाव में मिले झटकों से उबार तो लेगा लेकिन अच्छे दिनों के लिए उन्हें शुक्रवार तक इंतजार करना होगा.

नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे पर अब भी मौसम की नजर बनी हुई है. लेकिन अगर मां गंगा ने वास्तव में बुलावा भेज दिया तो वेस्टर्न व्यवधानों का असर न के बराबर रह जाएगा. इसी तरह मां वैष्णों देवी की 'किरपा' से उनके आसपास के बाशिंदों को मोदी की ओर से बड़ी सौगात मिल सकती है.

धनु : भोपाल में अमित शाह की मौजूदगी बीजेपी को संबल देगी

धनु राशिवाले नेताओं का विदेश दौरा अगर किसी न किसी वजह से टलता रहा है तो अब ऐसी मुश्किलों का दौर खत्म होने वाला है. सूर्य, मंगल और बुध की राशि पर दृष्टि बनी रहेगी जिससे उनकी ये ख्वाहिश अब ज्यादा दिनों तक अटकनेवाली नहीं है.

राशि के स्वामी गुरु की पांचवीं दृष्टि बीजेपी को हफ्ते के मध्य से मौजूदा परेशानियों से निजात दिला सकता है. मध्य प्रदेश में बीजेपी आलाकमान की मौजूदगी हर किसी को संबल प्रदान करेगी, खासकर तब जबकि सीबीआई की टीम ने व्यापम की जांच शुरू कर दी है.

मकर : संभल कर रहें मांझी, शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है

जीतन राम मांझी को अपनी योजनाएं लगातार बदलनी पड़ सकती हैं. वैसे तो उन्हें हमेशा ही मौके की तलाश होती है, लेकिन उनके लग्न में बैठे ग्रहों का योग वक्त की नजाकत देखते हुए उन्हें पैंतरा बदलने में माहिर बना देता है. मांझी के लिए इस हफ्ते एक मौका ऐसा आ सकता है जब उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है, अगर वो संभल कर न रहे तो. मकर राशि पर गुरु की दृष्टि खत्म होने से शी जिनपिंग को भी अमेरिका के खिलाफ अपनी स्ट्रैटेजी बदलने को मजबूर होना पड़ेगा. जयललिता के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा रहेगा.

कुंभ : बीजेपी में शाहनवाज की हैसियत बढ़नेवाली है

सुशील मोदी के लिए ये सबसे उत्तम समय है. कुंभ राशि पर गुरु की सातवीं यानी पूर्ण दृष्टि के चलते इस हफ्ते वो अपने हर लक्ष्य साधने में सफल रहेंगे. शाहनवाज हुसैन की भी पार्टी में हैसियत बढ़ेगी. चंद्रमा के चतुर्थ भाव में होने से सुषमा स्वराज हफ्ते के शुरुआती दो दिनों के बाद बेहतर माहौल की अपेक्षा कर सकती हैं.

इफ्तार पार्टी के बाद सोनिया गांधी की उम्मीदें उमंग से भरी रहेंगी. चंद्रमा की अनुकूलता खुशियों की सौगात लाएगी. शुभ सूचनाएं मिलने की भी प्रबल संभावना है.

मीन : दिग्विजय को इस हफ्ते अनावश्यक बोझ उठाना पड़ सकता है

दिग्विजय सिंह के लिए ये हफ्ता काफी थकाऊ हो सकता है. वैसे तो वो खुद ही दूसरों के कार्य का बोझ भी ढोते रहते हैं. हफ्ते के मध्य से जब गुरु की दृष्टि समाप्त हो जाएगी उन्हें कुछ अनावश्यक बोझ भी उठाने पड़ सकते हैं.

नितिन गडकरी को अंजान लोगों से होशियार रहना होगा. चंद्रमा की अनुकूलता में कमी व्यावसायिक कार्यों में जरूरत से ज्यादा देर करा सकती है. जोखिमवाले काम से से बचकर रहना ही गडकरी के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.

लेखक

मृगांक शेखर मृगांक शेखर @mstalkieshindi

जीने के लिए खुशी - और जीने देने के लिए पत्रकारिता बेमिसाल लगे, सो - अपना लिया - एक रोटी तो दूसरा रोजी बन गया. तभी से शब्दों को महसूस कर सकूं और सही मायने में तरतीबवार रख पाऊं - बस, इतनी सी कोशिश रहती है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय