व्यंग्य: सियासत का साप्ताहिक राशिफल [29 जून से 5 जुलाई]
शनि की दृष्टि तो यही बताती है कि आस्तीन के कुछ सांप उमा भारती के खिलाफ भी ट्वीट करने की साजिश रच रहे हैं.
-
Total Shares
शनि की दृष्टि तो यही बताती है कि आस्तीन के कुछ सांप उमा भारती के खिलाफ भी ट्वीट करने की साजिश रच रहे हैं. उमा के विवादों में फंसने की थोड़ी आशंका जरूर बन रही है. गोविंदाचार्य का ताजा बयान उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. सोशल मीडिया पर इस हफ्ते मोदी और नीतीश का नया रूप देखने को मिल सकता है. साथ ही कांग्रेस नेताओं की कोई सीडी उन्हें मुश्किल में डाल सकती है.
मेष : शातिर फैसले ग्रहों का प्रभाव कम कर सकते हैं
गुरु चतुर्थ भाव में जरूर हैं लेकिन शनि अष्टम में. जाहिर है ये समस्याएं तो पैदा करेंगे ही. लोक जनशक्ति पार्टी और आम आदमी पार्टी की हालिया रणनीति अपने ही चक्रव्यूह में उलझ सकती है. हफ्ते के शुरू में लिए गए शातिर फैसले ग्रहों का प्रभाव कम कर सकते हैं. वैसे राशि पर चंद्रमा की दृष्टि रहने से व्यक्तिगत तौर पर नेताओं के लिए हफ्ते की शुरुआत बहुत अच्छी होगी. अमित शाह और लालू प्रसाद बुधवार तक ज्यादा सक्रिय रहेंगे. अरविंद केजरीवाल गुरुवार से वीकेंड तक अपने नए नजदीकियों की करतूतों से परेशान रहेंगे. विरोधियों को मात देने के दांव उल्टे पड़ सकते हैं.
वृष : गोविंदाचार्य के बयान बनेंगे उमा भारती के मददगार
ललितलीक्स के ग्रहणकाल में चल रहीं वसुंधरा राजे के लिए गुरुवार तक का समय बेहद मुफीद नजर आ रहा है. शुक्रवार और शनिवार को ऐसी स्थिति बन सकती है जिसमें बेटे और खुद के कॅरियर में से किसी एक को चुनने की नौबत आ सकती है. वसुंधरा के लिए सबसे बढ़िया राजनीतिक फैसला यही होगा कि वो इस हफ्ते कोई फैसला न लें - और सबकुछ रविवार तक के लिए टाल दें. शनि की दृष्टि उन्हें अचानक फायदा पहुंचा सकती है. लेकिन शनि की यही दृष्टि बताती है कि आस्तीन के कुछ सांप उमा भारती के खिलाफ भी ट्वीट करने की साजिश रच रहे हैं. उमा के विवादों में फंसने की थोड़ी आशंका बन रही है. गोविंदाचार्य का ताजा बयान उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
मिथुन: बचकर रहें कांग्रेस नेता, वरना सीडी आते देर नहीं लगेगी
कांग्रेस के लिए ये हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होगा. मिथुन राशि में सूर्य और मंगल की युति होने से कांग्रेस नेता सरकार खासकर प्रधानमंत्री पर लगातार दबाव बनाए रहेंगे. चंद्रमा की महती कृपा से कांग्रेस को बिहार चुनाव के नाम पर खासा चंदा मिल सकता है. कांग्रेस के उन नेताओं के लिए भी वक्त बेहद खुशगवार है जो किसी खास प्रोफेशन में हैं या कारोबार से जुड़े हैं, ऐसे नेताओं को अपने संपर्कों का खूब फायदा मिलेगा. जो नेता राजनीतिक व्यस्ताओं के चलते धंधे में पिछड़ गए थे, उनके लिए श्रेष्ठ समय आनेवाला है. हालांकि, ऐसे नेताओं को शुक्रवार और शनिवार को संभल कर रहना होगा - और कोई भी काम अकेले करने से बचना होगा. वरना, करतूतों की सीडी सामने आते देर नहीं लगने वाली.
कर्क : महीने का आखिरी हफ्ता मांझी को निराश कर सकता है
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा या जीतन राम मांझी की पार्टी के लिए हफ्ते की शुरुआत खराब हो सकती है. फंडिंग के हिसाब से जिस तरह जून का पूरा महीना अव्वल रहा, आखिरी हफ्ता निराश कर सकता है. कर्क राशि में गुरु और शुक्र की युति होने से मंगलवार को दोपहर से शाम तक भविष्य अंधकारमय भी नजर आ सकता है. बुधवार से संकट के सारे बादल छंट जाएंगे. नसीबवाले की कृपा से नेता और कार्यकर्ता दोनों काफी हद तक सहज महसूस करेंगे. वीकेंड तक चुनाव अभियान से संबंधित कार्यों में गति आ सकेगी.
सिंह : पर्रिकर की विजिटर्स लिस्ट पर है उनकी नजर
सिंह राशि के जातकों के लिए पूरे हफ्ते आध्यात्मिक माहौल रहेगा. मनमोहन सिंह को दुनिया के अलग अलग फील्ड के विद्वानों से इंटरैक्शन का मौका मिलेगा. अरविंद केजरीवाल के लिए मनीष सिसोदिया इस हफ्ते वैसे ही मददगार साबित हो सकते हैं जैसे कभी बोरिस येल्तसिन, मिखाइल गोर्वाच्योव के लिए मसीहा बन कर उभरे थे. मनोहर पर्रिकर को मिलने वालों को फिल्टर करना होगा. उनके विजिटर्स लिस्ट पर प्रशांत भूषण के आदमियों की कड़ी नजर है, बस वो गलती का इंतजार कर रहे हैं. कर्क राशि पर शनि की दृष्टि के कारण मुलायम सिंह को सेहत पर थोड़ा अधिक ध्यान देना होगा. रेनोवेशन के कार्यों पर मायावती को अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ सकती है.
कन्या: पप्पू यादव के लिए संघर्ष भरा होगा ये सप्ताह
पप्पू यादव के लिए ये हफ्ता काफी संघर्ष भरा होगा. बीजेपी मांझी का तो औपचारिक इस्तेमाल कर रही है, लेकिन पप्पू यादव के जरिए अनौपचारिक तौर पर ही फायदा उठाना चाहती है. चंद्रमा द्वितीय भाव में है और उस पर मंगल और केतु की दृष्टि है जो मन और मस्तिष्क में सामन्जस्य नहीं बनने देता. पप्पू यादव फिलहाल इसी दौर से गुजर रहे हैं वो करना कुछ और चाहते हैं और हो कुछ और रहा है. इस राशि के नेताओं को अपने सबसे कीमती सामान संभाल कर रखना श्रेयस्कर होगा. सब कुछ के बावजूद राजनीतिक दलों की फंडिंग में कोई कमी नहीं आने वाली.
तुला : दिग्विजय-राजनाथ से अच्छे रिश्ते फायदेमंद, वरना भारी नुकसान
इस हफ्ते तुला राशि वाले नेताओं के दोनों हाथों में लड्डू हैं, खासकर वो जिनकी अपनी शख्सियत के कारण पूछ तो बनी रहती है, लेकिन किसी भी बात की जिम्मेदारी नहीं होती. बीजेपी में राजनाथ और कांग्रेस में दिग्विजय सिंह की स्थिति न सिर्फ पार्टी में मजबूत बनी रहेगी, बल्कि नेतृत्व से अपनी बात मनवाने में भी ये सफल रहेंगे. बीजेपी में जहां सुषमा, स्मृति और वसुंधरा को राजनाथ से अच्छे संबंध बनाए रखना जरूरी होगा वैसे ही कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया और मीनाक्षी नटराजन को दिग्विजय से अच्छा रिश्ता कायम रखना जरूरी होगा. ऐसा होने पर फायदा और न होने पर बहुत नुकसान होने की आशंका है. तुला राशि के कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
वृश्चिक : वायरल हो सकती है मोदी-नीतीश के ठहाकों की तस्वीर
मांगलिक आयोजनों में इस राशि के नेताओं की इस हफ्ते काफी व्यस्तता रहेगी. ऐसे ही किसी आयोजन में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है. सोशल मीडिया पर इन नेताओं के ठहाकों की तस्वीर वायरल हो सकती है, वैसे ही जैसे मोदी और आडवाणी की कुछ दिन पहले हुई थी. दोनों ही नेता आपस में और उनके विरोधी हमलावर रुख अपनाए रहेंगे. द्वादश का चंद्रमा विरोधियों का हौसला बुलंद किए रहेगा फिर भी दोनों ही नेता उन्हें (एक दूसरे को भी) मुंहतोड़ जवाब देने में सफल रहेंगे. बुध और गुरु की दृष्टि लाभकारी होगी, लेकिन मोदी के लिए इस हफ्ते सबसे जरूरी होगा अपने बयान बहादुर नेताओं पर लगाम कसे रखना. ऐसे किसी भी उच्च विचार से ग्रस्त नेता का एक बयान भी बिहार चुनाव को दिल्ली दिखा सकता है.
धनु : बिहार से बीजेपी नेता बनेगा बीजेपी का खेवनहार
अपने कुछ नेताओं की करतूतों से त्रस्त बीजेपी के लिए शनिवार की मीटिंग खुशगवार होगी. एकादश के चंद्रमा पर सूर्य और मंगल की दृष्टि बनी हुई है जो पार्टी नेतृत्व की कार्यशैली से योजनाओँ को सफल बनाएगा. बीजेपी के एक नेता जो बिहार से जुड़े हुए हैं उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व तमाम ताजा मुश्किलों से निजात दिलाएगा. चुनावी चंदे से लेकर पार्टी में अमन चैन के मामलों तक में बुधवार और गुरुवार को छोड़ कर सभी अच्छे दिन बने रहेंगे.
मकर : वीकेंड तक मांझी को मनमांगी मुराद मिल सकती है
जयललिता की परेशानियां हाल फिलहाल खत्म तो नहीं होनेवाली लेकिन अभी उनका प्रभाव न के बराबर होगा. मकर राशि पर फिलहाल गुरु, शुक्र, मंगल और शनि की दृष्टि है जिससे जयललिता सूबे की राजनीति में और प्रभावी हो सकती हैं. तमिलनाडु में वो नई योजनाओं का एलान कर सकती हैं जो उनकी लोकप्रियता में और इजाफा करेगी. जीतन राम मांझी अपने प्रभाव का दायरा बढ़ाने में सफल रहेंगे, हालांकि, पत्नी की सेहत को लेकर अभी कुछ दिन और सावधानी बरतना ठीक रहेगा. वीकेंड तक मांझी को कोई मन मांगी मुराद मिल सकती है.
कुंभ : सुषमा और स्मृति पर चंद्रमा की 'किरपा' बरसेगी
बीजेपी के चार नेता - सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन और सुशील मोदी से इनके सहयोगी काफी खुश रहेंगे. विवादों में रहने के बावजूद इनमें से कोई एक नेता इस हफ्ते खूब सुर्खियां और भरपूर तारीफ बटोर सकता है. मित्र ग्रह शुक्र कुछ ऐसा काम करा सकता है जैसा सुषमा स्वराज ने यमन सहित दूसरे मुल्कों में संकट में पड़े भारतीयों को सुरक्षित लाने में किया था. सुषमा स्वराज और स्मृति ईरानी का किस्मत कनेक्शन इस हफ्ते चंद्रमा से जुड़ा है - और चंदामामा 'किरपा' बरसाने में शायद कोई कोताही न बरतें, आखिर नसीबवालों का ख्याल रखना उनकी मजबूरी भी तो है.
मीन : गडकरी के सीक्रेट प्लान सार्वजनिक होने का खतरा
नितिन गडकरी के लिए समय मिले जुले प्रभाव वाला है. ग्रह नक्षत्रों की दृष्टि बताती है कि गडकरी के संतान पक्ष के लिए अच्छे दिन के संकेत हैं. गडकरी को अपने अति भरोसेमंद लोगों से भी सतर्क रहना होगा नहीं तो वे उनकी सारी सिक्रेट प्लान सार्वजनिक कर सकते हैं. बुधवार से समय में सुधार होगा और कारोबार में फायदा होगा.

आपकी राय