जब सुब्रमण्यन स्वामी को मंगलसूत्र पहनाने से रोका!
75 साल के सुब्रमण्यन स्वामी की एक और शादी होते-होते रह गई. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. क्या है पूरा माजरा पढ़ें.
-
Total Shares
75 साल के सुब्रमण्यन स्वामी की एक और शादी होते-होते रह गई. वे दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने जा ही रहे थे, लेकिन एक महिला ने उन्हें रोक दिया. अब इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक दिन में इसे पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो ही नहीं, इसके पीछे की पूरी कहानी भी बेहद दिलचस्प है.
दरअसल, स्वामी पिछले दिनों एक तमिल विवाह समारोह में शामिल होने तिरुनेलवेल्ली गए थे. यहां परंपरा है कि मंगलसूत्र को परिवार का कोई बड़ा-बुजुर्ग आशीर्वाद के साथ दूल्हे को सौंपता है. ये रस्म स्वामी को निभानी थी. वे मंगलसूत्र लेकर आगे बढ़े. दूल्हा-दुल्हन के नजदीक पहुंचे. मंगलसूत्र अपने सिर से लगाया. आशीर्वाद स्वरूप कुछ शब्द बुदबुदाए. फिर जो किया, उसे देख सब चौंक गए.
मंगलसूत्र बजाए दूल्हे को देने के उसे खुद ही दुल्हन को पहनाने लगे. मंगलसूत्र के साथ जैसे ही उनका हाथ दूल्हन के गले की ओर बढ़ा, स्वामी के बगल में खड़ी महिला उनकी पार्टी सहयोगी चंद्रलेखा ने तत्परता दिखाई. एक चीख के साथ उन्होंने स्वामी को रोक दिया और इशारा किया कि मंगलसूत्र दूल्हे को दे दें. स्वामी ने भी खीसे निपारते हुए उस आदेश का पालन किया. और अपनी चिरपरिचित हंसी के साथ धीरे से पीछे खिसक लिए.
क्या हुआ उस शादी में देखिए यहां-

आपकी राय