New

होम -> ह्यूमर

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 अप्रिल, 2015 01:43 PM
मृगांक शेखर
मृगांक शेखर
  @msTalkiesHindi
  • Total Shares

शिड्यूल्ड कॉल लिस्ट में जो नंबर शो कर रहा था उसे देख कर ऑपरेटर भी चौंक पड़ा. फिर भी 'साब' से पूछने की हिम्मत नहीं हुई. 'मुख्यमंत्री आवास से बोल रहा हूं सर. सर आपसे बात करेंगे,' ऑपरेटर की बात सुन कर हैरान होना लाजिमी था. अरविंद केजरीवाल का फोन, वो भी आधी रात को. योगेंद्र यादव भी नहीं कुछ सोच नहीं पा रहे थे. खैर, 'हेलो' कहा, सुन कर केजरीवाल को भी ताज्जुब हुआ, लेकिन झट से खुद को संभाल लिया. दोनों तरफ से दुआ सलाम हुई. फिर देर रात तक बातें होती रहीं. ये सब सिस्टम एरर के चलते हुआ, लेकिन ऑपरेटर को भी इस बात का जब तक पता चलता, काफी देर हो चुकी थी. सुबह होते ही केजरीवाल ने पीए को बुलवाया और नये फैसलों की जानकारी दी. जब सर्कुलर जारी हुआ तो आम आदमी पार्टी और सरकार दोनों में हड़कंप मच गया. फोन पर योगेंद्र यादव से बातचीत के बाद केजरीवाल ने पार्टी और सरकार के हित में कई जरूरी कदम उठाने का फैसला किया.

योगेंद्र-भूषण की वापसी

देखने वाले बताते हैं कि योगेंद्र यादव से बातचीत के बाद केजरीवाल खुद को बेहद हल्का महसूस कर रहे थे. बताते हैं कि फोन पर केजरीवाल फूट फूट कर रोए भी. इससे पहले उनके रोने का जिक्र आशुतोष की किताब में है. योगेंद्र यादव ने केजरीवाल को संभाला और कहा कि मौत की भरपाई तो नहीं हो सकती - लेकिन भूल सुधार की कोशिश जरूर की जा सकती है. योगेंद्र यादव से बातचीत के बाद केजरीवाल को अपनी गलती का अहसास हुआ. योगेंद्र यादव ने केजरीवाल को बताया कि उन्हें तत्काल दौड़ कर पेड़ पर चढ़ जाना चाहिए था. फिर गजेंद्र को लेकर खुद अस्पताल पहुंचना चाहिए था. अगर ऐसा करते तो वो हीरो बन जाते और बाकियों के पास राजनीतिक रोटी सेंकने का मौका ही नहीं बचता. योगेंद्र यादव साथ होते तो बाद में भी डैमेज कंट्रोल का ऑप्शन रहता. कम से कम वो आशुतोष जैसे बयान तो नहीं देते. 'अभी तो हम सीख रहे हैं,' इतना कहते और मुसकुराते हुए चलते बनते. '  इसके साथ ही केजरीवाल ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की बर्खास्तगी का आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. उधर, पार्टी में बाइज्जत वापसी के एलान के बाद यादव ने भी दिल्ली से बाहर आम आदमी पार्टी के विस्तार की जिद छोड़ दी है. वैसे राजनीति के जानकार इसे केजरीवाल की सियासी चाल बता रहे हैं. ऐसा करके उन्होंने एक तरह से 'स्वराज अभियान' की हवा निकाल दी है. एक खास बात और है कि योगेंद्र प्रशांत की तो वापसी हो गई है, लेकिन इस सूची में आनंद कुमार का नाम नहीं है.

गजेंद्र सिंह अर्बन खेती स्कीम

भूल सुधार के तहत दिल्ली सरकार राजधानी में खेती को प्रमोट करेगी. असल में दिल्ली के पास सब कुछ है बस गांव जैसी खेती की जमीन नहीं है. किसान राजनीति कमजोर पड़ रही थी, इसलिए योगेंद्र यादव की सलाह पर ये फैसला लिया गया है.दिल्ली सरकार जल्द ही गजेंद्र सिंह अर्बन टेरेस फार्मिंग स्कीम शुरू करने जा रही है. इस स्कीम के तहत लोगों को छतों, बालकनी और घर की बाहरी दीवारों पर खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जो दिल्लीवासी इस स्कीम का हिस्सा बनेंगे उन्हें बिजली-पानी सहित ग्रामीण इलाकों के किसानों को मिलने वाली सारी सुविधाएं दी जाएंगी.

अब 15 साल केजरीवाल

केजरीवाल ने अपने सरकार की उम्र सिर्फ पांच साल मान रखी थी. अब उन्हें लग रहा है कि सभी वादे पूरे करने के लिए उन्हें ज्यादा वक्त की जरूरत होगी. इसलिए उन्होंने आप का स्लोगन 'पांच साल केजरीवाल' से बदल कर '15 साल केजरीवाल' कर दिया है. जल्द ही विधान सभा में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा जिसमें दिल्ली को 'सुपर स्टेट' का दर्जा देने की मांग होगी. इस प्रस्ताव में दिल्ली सरकार का कार्यकाल पांच साल से बढ़कर 15 साल करने का प्रावधान होगा. ये प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा जाएगा. इस सिलसिले में खुद केजरीवाल राष्ट्रपति से भी जल्द मुलाकात भी करने वाले हैं.

एक अन्य फैसले में डेल्ही डॉयलॉग कमीशन को भंग कर दिया गया है. उसकी जगह 'भूल सुधार कमेटी' बनाई गई है. आशुतोष को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. केजरीवाल को अब लगने लगा है कि आम आदमी पार्टी में सभी सियासत सीख रहे हैं - इसलिए गलतियां तो होंगी ही. और उसके लिए भूल सुधार बेहद जरूरी हो गया है. डेल्ही डॉयलॉग कमीशन भंग किए जाने के बाद आशीष खेतान की क्या भूमिका बचेगी इस पर अफवाहों का बाजार गर्म है. इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने को कोई तैयार नहीं है.

लेखक

मृगांक शेखर मृगांक शेखर @mstalkieshindi

जीने के लिए खुशी - और जीने देने के लिए पत्रकारिता बेमिसाल लगे, सो - अपना लिया - एक रोटी तो दूसरा रोजी बन गया. तभी से शब्दों को महसूस कर सकूं और सही मायने में तरतीबवार रख पाऊं - बस, इतनी सी कोशिश रहती है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय