New

होम -> ह्यूमर

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 मार्च, 2015 07:40 AM
मृगांक शेखर
मृगांक शेखर
  @msTalkiesHindi
  • Total Shares

चीन की एक कंपनी ने 'क्रोसिन' नाम से टैबलेट और स्मार्टफोन की नई रेंज लाने की घोषणा की है. कंपनी ने इसके लिए अपनी मौजूदा सेल्स और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी में भी बदलाव किया है. दिलचस्प बात ये है कि ये टैबलेट और स्मार्टफोन मोबाइल की दुकानों की बजाए मेडिकल स्टोर पर मिलेंगे. इसी नाम से होजरी के एक बड़े भारतीय ब्रांड ने थर्मोस्टेट अंडर गारमेंट की नई रेंज लाने का फैसला किया है. खास बात ये है कि इसे गर्मी, जाड़ा और बरसात सभी मौसमों में पहना जा सकेगा. माना जा रहा है कि इसे पहनने के बाद एसी, पंखा या ब्लोअर की कोई जरूरत लगभग खत्म हो जाएगी. सुना है मधुर भंडारकर 'क्रोसिन' नाम से एक फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं. संभव है अगले चुनाव में राखी सावंत अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम में इसका इस्तेमाल कर लें.वैलेंटाइन डे के रोमांटिक मौके पर क्रोसिन ट्विटर पर जोर शोर से ट्रेंड कर रहा था. असल में मुख्यमंत्री पद की शपथ के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि वो क्रोसिन की बदौलत ही वहां तक पहुंच पाए हैं. शाम होते होते तो दुकानों से क्रोसिन का स्टॉक ही खत्म हो गया. एक पत्ता तो दूर लोगों को एक टैबलेट तक मयस्सर नहीं हो पा रहा है. दुकानदार कम से कम दो हफ्ते बाद सप्लाई मिलने की बात कर रहे हैं.दरअसल कंपनी को सबसे ज्यादा ऑर्डर पाकिस्तान से मिला है. पाकिस्तान में तो आम आदमी से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी तक क्रोसिन लेते रहे हैं. वर्ल्ड कप क्रिकेट और उसमें भी भारत के हाथों पाकिस्तान के पिट जाने के बाद तो क्रोसिन की डिमांड और भी बढ़ गई है. वहां क्रोसिन को लोग हर मर्ज की दवा के तौर पर लेते हैं. पाकिस्तान की डिमांड पहले पूरी करने चक्कर में कंपनी ने भारत में सप्लाई फिलहाल रोक दी है. इस बीच 'क्रोसिन' बनानेवाली कंपनी ने दिल्ली सरकार के सारे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए ओवर ड्राफ्ट स्पॉन्सरशिप ऑफर किया है. कंपनी ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत दिल्ली सरकार को इसकी पेशकश की है.कंपनी का कहना है कि वो केजरीवाल को मेडिसिन की डिग्री से भी सम्मानित करना चाहती है. इसके लिए कंपनी किसी मेडिकल संस्थान से टाइ-अप की कोशिश में है. जो संस्थान केजरीवाल को 'डॉक्टर' की डिग्री देने को तैयार होगा, कंपनी उसे भारी आर्थिक मदद देगी.कंपनी का कहना है कि केजरीवाल के प्रीस्क्रिप्शन से उसे जो फायदा हुआ है उसके मुकाबले उसकी तरफ से किया जाने वाला कोई भी कंट्रीब्यूशन छोटा ही है.कंपनी ने उन सभी को एक साल तक मुफ्त क्रोसिन देने का एलान किया है जिनके नाम आम आदमी पार्टी की वेबसाइट पर उपलब्ध दानदाताओं की सूची में है. इसी तरह आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा क्रोसिन खरीदने पर 67 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसी कार्ड या प्रीस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिसे भी दवा लेनी हो वो 'मैं हूं आम आदमी' वाली टोपी पहन कर जा सकता है. दुकानदार के पास आप मेनिफेस्टो के 70 वादों की सूची होगी. इनमें जो जितने वादे बताएगा उसे उतने प्रतिशत की छूट मिल सकती है. अधिकतम छूट 67 प्रतिशत हो सकती है.क्रोसिन बनानेवाली कंपनी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना ब्रांड अंबेसडर मनोनीत करने का भी फैसला किया है. हालांकि, इसमें कुछ अड़चने भी हैं. असल में केजरीवाल सार्वजनिक पद पर हैं और ऐसे में किसी निजी कंपनी का ब्रांड अंबेसडर भला वो कैसे बन सकते हैं. कंपनी को भरोसा है कि हर फील्ड में नई इबारत लिखने में माहिर केजरीवाल जरूर कोई न कोई रास्ता निकाल लेंगे. केजरीवाल के इस वन लाइन मास्टर स्ट्रोक से सबसे ज्यादा परेशान टीम मोदी है. अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा करते हैं कि गुजराती होने के कारण व्यापार उनके खून में. केजरीवाल ने भी चुनावों में बताया कि वह भी व्यापारी समुदाय से ही आते हैं. और अब, सिर्फ एक बयान से दिल्ली के प्रोजेक्ट के लिए स्पॉन्सर ला कर उन्होंने साबित भी कर दिया है कि केजरीवाल राजनीति ही नहीं बिजनेस भी ठीक से जानते हैं.

लेखक

मृगांक शेखर मृगांक शेखर @mstalkieshindi

जीने के लिए खुशी - और जीने देने के लिए पत्रकारिता बेमिसाल लगे, सो - अपना लिया - एक रोटी तो दूसरा रोजी बन गया. तभी से शब्दों को महसूस कर सकूं और सही मायने में तरतीबवार रख पाऊं - बस, इतनी सी कोशिश रहती है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय