New

होम -> इकोनॉमी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 11 जून, 2017 07:36 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा है कि जीएसटी कॉउंसिल को जीएसटी दरों पर उद्योगों से 133 अभ्यावेदन मिले हैं जिसके मद्देनजर परिषद ने करीब 66 वस्तुओं के लिए दरों में कमी की है.

जेटली का कहना है कि हमारे द्वारा जीएसटी परिषद की पिछली बैठक की कार्यवाही को मंजूरी दी गई थी और हमें अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सिफारिशें भी प्राप्त हुईं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सामानों पर जीएसटी दरों का फैसला जहां आम आदमी के लिए सामान सस्ता करेगा वहीं इससे सरकार के राजस्व पर अधिक खर्च हो सकता है."

वित्तमंत्री ने ये भी कहा कि 75 लाख तक के कारोबार वाले व्यापारी, निर्माता और रेस्त्रां इसका लाभ उठा सकते हैं. ज्ञात हो कि पूर्व में ये मुद्रायोजन केवल 50 लाख रुपए पर थी. पहले ये कटौती, दो प्रमुख सिद्धांतों, समानता बनाए रखने और उपयोग व्यवहार में बदलाव पर आधारित थी.

जीएसटी, वित्त मंत्री, अरुण जेटली जी एस टी में 66 चीजें होंगी सस्ती

जब वित्त मंत्री से सैनिटरी नैपकिन पर टैक्स के बारे में पूछा गया तो अरुण जेटली ने कहा कि जिन दरों को पूर्व में तय किया जा चुका है वो वैसी ही रहेंगी.  जीएसटी परिषद की अगली बैठक 18 जून को होगी, जहां लॉटरी करों और ई-वे बिलों पर जीएसटी दरों का फैसला लिया जाएगा.

ये रहीं वो वस्तुएं जिनपर दरों को संशोधित किया गया है

1- सिनेमा टिकट पर जीएसटी दरों की दो श्रेणियां होंगी, 100 रुपए से अधिक के टिकट पर ये दर 28% और 100 रुपए से कम कीमत के टिकटों पर ये दर 18% रहेगी.

2- प्रिन्टर की कीमत को घटाकर 18% कर दिया गया है जो पहले 28% निर्धारित हुई थी.

3- पैकेज फूड सहित फल, सब्जियों, अचार, टॉपिंग, इंस्टेंट फूड और सॉस पर ये दरें 18% रहेंगी जो पहले 12% निर्धारित की गयी थीं.

4- बच्चों की कलरिंग बुक पर जीएसटी दरों को घटाकर शून्य कर दिया गया है जो पूर्व में 12% थी.

5- इंसुलिन, अगरबत्ती पर जीएसटी घटाकर 12% से 5% कर दिया गया है.

6- बच्चों के स्कूली बैग पर जीएसटी को घटाकर 18% कर दिया गया है जो पूर्व में 28% था.

7- इंसुलिन के दाम 12% से घटाकर 5% कर दिए गए हैं.    

ये भी पढ़ें-

कपड़े, जूते, सोना... जान लीजिए आपसे जुड़ी हर चीज की जानकारी

GST का असर सस्ता - महंगा से कहीं आगे है, जानिए

1 जुलाई से आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है ये असर...

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय