सलमान की सजा से क्या बदल जाएगा बॉलीवुड में?
ये आसानी से कहा जा सकता है कि बॉलीवुड नहीं, ये सल्लूवुड है. जितना बड़ा दावं लगा है सलमान पर, उन्हें सजा मिलना उतना ही बड़ा झटका.
-
Total Shares
"एक बार मैंने जो कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता " 2009 की फिल्म वांटेड में सलमान का यही डायलॉग सुन शायद 2013 में रूपर्ट मर्डोक और उनके एंटरटेनमेंट साम्राज्य ने भरोसा किया था और एक बड़ी डील की थी. तब सलमान खान ने इसके बारे में कुछ भी ज्यादा बताने से इंकार किया था लेकिन जानकार बताते हैं कि वह कम से कम 500 करोड़ की डील थी.
आज सलमान खान को हिट एंड रन मामले में 5 साल की सजा सुना दी गयी है. अगर उन्हें ऊँची अदालत से राहत नहीं मिलती तो अगले 5 साल तक वो बॉलीवुड से दूर किसी जेल में रहेंगे और अपनी फ़िल्मी वादों को पूरा नहीं कर पाएंगे. अगर फ़िल्मी खबरों की माने तो 200 करोड़ से ज्यादा रुपये अभी भी उन पर लगे हुए हैं. 49 साल के सलमान खान कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दे चुके हैं और अभी भी उनकी कई फ़िल्में अधूरी पड़ी हुई हैं.
करीना कपूर के साथ उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान और दीपिका पादुकोण के साथ की प्रेम रतन धन पायो लगभग पूरी ही होने वाली थी. उनके करीबी अभी भी असमंजस में हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके साथ सब कुछ अच्छा होगा.
बॉलीवुड के व्यवसाय का विश्लेषण करने वाले कोमल नाहटा कहते हैं कि टीवी पर भी सलमान की फिल्में सबसे ज्यादा चलती हैं. मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन थिएटर सभी जगह वे सुपरहिट हैं. ऐसे में सलमान पर सबसे ज्यादा पैसा लगा होना लाजिमी है.
यह सभी जानते हैं कि सलमान कई परोपकारी कार्यों में लगे हुए हैं. कितने ही चैरिटी ऑर्गेनाईजेशन को सलमान खान की तरफ से पैसे मिलते हैं, जिससे वे अपना काम सुचारू रूप से चला सकें. इस सजा के बाद इन सब योजनाओं में भी रुकावट आ सकती है.
संजय दत्त के बाद सलमान खान दूसरे ऐसे बड़े अभिनेता हैं जिन्हें किसी मामले में सजा मिली है. संजय दत्त को भी ऊँची अदालत ने छः हफ्ते की राहत दी थी. उम्मीद है कि उन्हें भी कुछ न कुछ राहत जरूर मिलेगी. ऐसे में सलमान कुछ नुकसानों की भरपाई तो कर सकते हैं. लेकिन जितने बड़े पैमाने पर बॉलीवुड का नुकसान होने वाला है उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.
पिछले कुछ वर्षों से दिवाली और ईद जैसे त्यौहार में तो बॉलीवुड सिर्फ सलमान खान के ऊपर ही भरोसा करता रहा है. ऐसे में यह कहना लाजिमी है कि असल में बॉलीवुड सल्लूवुड है. और सलमान खान को मिली इस सजा से सल्लूवुड को बड़ा नुकसान होने वाला है.

आपकी राय