New

होम -> सिनेमा

 |  बात की बात...  |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 मई, 2015 08:04 AM
धीरेंद्र राय
धीरेंद्र राय
  @dhirendra.rai01
  • Total Shares

2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान खान के खिलाफ कोर्ट ने फैसला दे दिया है. पांच साल जेल में रहने की सजा सुनाई गई है. लेकिन एक फैसला तो इससे पहले ही लिखा जा चुका था. ये फैसला लिखा गया सट्टा बाजार में.

सटोरियों को पहले ही जैसे अंदाज था कि सलमान को सजा होकर रहेगी. इसीलिए उनकी सजा के फैसले को सट्टा बाजार में 28 पैसे का भाव दिया गया. जबकि रिहा होने के फैसले पर 80 पैसे. मुंबई सेशन कोर्ट का फैसला आने से काफी पहले सट्टाबाजार तो इसी फैसले के हिसाब से गर्म रहा. दो हजार करोड़ से ज्यादा का दावं लगाया गया. चंडीगढ़ और पटना में सलमान की सजा को लेकर सबसे ज्यादा दावं लगाया गया. चंडीगढ़ में तो सजा के लिए सिर्फ दो पैसे, जबकि रिहा होने के बदले दो रुपए का भाव दिया गया. यानी रिहा होने गुंजाइश थी ही नहीं.

बॉलीवुड के कारोबार पर नजर रखने वालों का मानना है कि सलमान की दो फिल्मों प्रेम रतन धन पायो और बजरंगी भाईजान पर 150 करोड़ रुपए दावं पर लगे हुए हैं, जबकि अन्य प्रोजेक्ट पर 50 करोड़. यदि सलमान को 3 साल की भी सजा होती है, तो इससे करीब एक हजार करोड़ के कारोबार पर असर पड़ेगा.

लेखक

धीरेंद्र राय धीरेंद्र राय @dhirendra.rai01

लेखक ichowk.in के संपादक हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय