New

होम -> सिनेमा

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 दिसम्बर, 2015 01:08 PM
नरेंद्र सैनी
नरेंद्र सैनी
  @narender.saini
  • Total Shares

हॉलीवुड के लिए 2015 का साल अच्छा रहा है, और इसकी पुरानी फिल्मों के जितने भी सीक्वल आए उन्होंने दुनिया भर में खूब धूम मचाई, फिर चाहे वह एवेंजर्सः द ऐज ऑफ अल्ट्रान हो या फिर जुरासिक वर्ल्ड या फिर मिशन इम्पॉसिबल और फास्ट ऐंड फ्यूरियस-7 या स्टार वार्स.

अगले साल भी हॉलीवुड में सीक्वल का दौर चालू रहेगा और तो कुछ और भी ऐसी फिल्में हैं जो अपने विषय और नयेपन की वजह से ध्यान खींचेंगी. 2016 में सुपरहीरो आपस में ही उलझते दिखेंगे. ओलिवर स्टोर, माइकेल बे और जॉन फेवरियू जैसे बड़े डायरेक्टर भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगे. एंग्री बर्ड्स और वारक्राफ्ट जैसे गेम फिल्मों में तब्दील होते दिखेंगे. यानी रंग-बिरंगी फिल्मों का ढेर है. आइए जानते हैं 2016 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में.

1. बैटमैन वर्सेज सुपरमैनः डॉन ऑफ जस्टिस

डायरेक्टरः ज़ैक स्नाइडर

कलाकारः बेन एफलेक, हेनरी कैविल, जेस आइजनबर्ग, एमी एडम्स और गैल गैडो

इस बार मानव जाति के रक्षक कहे जाने वाले बैटमैन और सुपरमैन आपस में उलझ जाएंगे.

 2. कैप्टेन अमेरिकाः सिविल वॉर

डायरेक्टरः जो रूसो, एंथनी रूसो

कलाकारः क्रिस ईवान्स, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कारलेट योहानसन

कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैंन आपस में भिड़ेंगे तो जाहिर है यह उनके चाहने वालों को अच्छा नहीं लगेगा.

3. द जंगल बुक

डायरेक्टरः जॉन फेवरियू

कलाकारः नील सेठी, स्कारलेट योहानसन, बिल मुरे, इदरिस अल्बा, बेन किंग्सले और क्रिस्टोफर वॉकर

जंगल में एक अनाथ बच्चे का पालन-पोषण भेडिये, भालू और पैंथर मिलकर करते हैं. बेहतरीन ग्राफिक्स और जबरदस्त टेक्नोलॉजी.

यह भी पढ़ें: साल 2015: बॉलीवुड के सबसे बड़े विवाद

4. एक्स-मैनः एपोकैलिप्स

डायरेक्टरः ब्रयान सिंगर

कलाकारः जेनिफर लॉरेंस, ईवान पीटर्स, जेम्स मैक्एवॉय और माइकेल फासबेंडर

कभी न मर सकने वाले म्युटेंट एपोक्लिप्स से लड़ने के लिए प्रोफेसर एक्स और रेवन युवा एक्स-मैन की टीम बनाएंगे, जिसमें अलग-अलग हुनर दिखाने वाले म्युटेंट शामिल होंगे.

5. इनडिपेंडेंस डेः रिसर्जेंस

डायरेक्टरः रोलां एमेरिच

कलाकारः जोइ किंग, मैका मुनरो और लायम हेम्सवर्थएमेरिच

दो दशक बाद फिल्म के सीक्वल के साथ लौटेंगे. इस बार फिर धरती को खतरा पैदा हो गया है, और कुछ जांबाज इसकी रक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें: हॉरर फिल्में देखने का शौक है, तो ये हैं 2015 की बेस्ट

6. स्टार ट्रैक बियॉन्ड

डायरेक्टरः जस्टिन लिन

कलाकारः क्रिस पाइन, जो सल्डाना, साइमन पेग, इदरिस अल्बा, जकरी क्विंटो

कैप्टेन किर्क, स्पॉक और उनकी टीम एक अजनब-वीरान ग्रह पर फंस जाते हैं, फिर एक अजनबी खतरे से उनकी जंग शुरू हो जाती है.

7. कुंग फू पांडा-3

डायरेक्टरः जेनिफर यू नेल्सन, अलजेंद्रो कार्लोनी

कलाकारः एंजेलिना जोली, जैकी चैन, डस्टिन हॉफमैन (वॉयस)

इस बार पांडा पो अकेला नहीं होगा, पांडाओं का पूरा गांव होगा, और जब इतने ढेर सारे पांडा कूंग फू करेंगे तो मजा दोगुना नहीं तिगुना तो होगा.

8. सुसाइड स्कवाड

डायरेक्टरः डेविड ऐयर

कलाकारः जेयर्ड लेटो, विल स्मिथ, मार्गट रॉबी, कारा डेलविन

सोचिए अगर सरकार सबसे खौफनाक विलेन्स को अगर कोई ऑपरेशन सोचें तो क्या होगा, बस जेल में बंद कुछ खलनायकों की फौज ऐसे ही ऑपरेशन को अंजाम देती दिखेगी.

9. वॉरक्राफ्ट

डायरेक्टरः डंकन जोन्स

कलाकारः पॉला पैटन, डेनियल वू और ट्रेविस फिमल

जब किसी वीडियोगेम पर फिल्म बनती है तो उसके देखने वालों की संख्या दोगुनी हो जाती है, चाहे फिल्म हिटमैन हो रेजिडेंट ईविल या फिर साइलेंट हिल्स. यह भी कुछ ऐसी ही फिल्म है.

10. घोस्टबस्टर्स

डायरेक्टरः पॉल फेग

कलाकारः मेलिसा मैकार्थी, क्रिस्टन विग, केट मैकिनन, लेस्ली जोन्स,

अभी तक सिर्फ पुरुषों की टीम ही भूतों का सफाया करती नजर आती थी, लेकिन इस बार चार औरतें भूतों को सबक सिखाती दिखेंगी और इस बात को सिद्ध करेंगी की औरतों को डर नहीं लगता.

11. लंदन हैज फॉलन

डायरेक्टरः बेबक नजफी

कलाकारः जेरार्ड बटलर, मॉर्गन फ्रीमैन, ऐरन एकहार्ट और शार्लट रिले

ब्रिटिश प्रधानमंत्री इस दुनिया में नहीं रहते और उनके अंतिम संस्कार के दिन आतंकी लंदन पर हमला कर देते हैं, इन आतंकियों से निबटने के लिए आता है अमेरिकी जांबाज.

12. द एंग्री बर्ड्स मूवी

डायरेक्टरः क्ले केटिस, फर्गल रिली

कलाकारः माया रूडोल्फ, जोश गैड और जेसन सुडिकिस

किसी के प्राइवेट स्पेस में कोई आ जाए तो यह चिंता की बात है, ऐसे ही बर्ड्स की दुनिया में जब पिग्स आते हैं तो इसकी जांच तो बनती ही है.

13. सेंट्रल इंटेलीजेंस

डायरेक्टरः रॉसन मार्शल थरबर

कलाकारः डवेन जॉनसन “द रॉक”, केविन हार्ट और एमी रेयान

दोस्ती कई बार कितनी खतरनाक हो सकती है, यह बात एक एकाउंटेंट को उस समय समझ आती है जब उसकी मुलाकात अपने एक पुराने दोस्त से होती है.

14. स्नोडन

डायरेक्टरः ओलिवर स्टोन

कलाकारः निकोलस केज, जोसफ गॉर्डन लेविट, शैलीन वुडले और स्कॉट ईस्टवुड

अगर देश की सबसे बड़ी सिक्योरिटी एजेंसी का कोई सदस्य अपने ही देश की खुफिया जानकारी लीक करे दे तो क्या हो? यही कहानी है इस फिल्म की.

15. 13 ऑवर्सः द सीक्रेट सोल्जर ऑफ बेनघाजी

डायरेक्टरः माइकेल बे

कलाकारः पाब्लो श्राइबर, जॉन क्रासिंस्की, मैक्स मार्टिनी और जेम्स बैज डेल

इस्लामिक आतंकवादी जब लीबिया के बेनघाजी स्थित अमेरिकी कन्सुलेट पर हमला करते हैं तो सिक्युरिटी टीम के छह सदस्य मुकाबला करते नजर आते हैं. माइकेल की एक और बांधकर रखने वाली फिल्म होने की उम्मीद की जा सकती है.

लेखक

नरेंद्र सैनी नरेंद्र सैनी @narender.saini

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सहायक संपादक हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय