
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है
भारतीय टीम के लिए इस विश्वकप में जो सबसे अच्छी बात रही है, वो यह कि भारतीय टीम की जीत में कमोबेश सभी खिलाडियों ने अपना योगदान दिया है. चाहे वह बल्लेबाजी में हो या गेंदबाजी में. इस विश्वकप में जिस प्रकार टीम के बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया उससे विराट कोहली के कन्धों से भार निश्चित रूप से कम हुआ है.
-
Total Shares
वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 89 रनों से हरा कर पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली. हालांकि मुकाबले से पहले ही भारत की जीत की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही थीं, मगर फिर भी इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद तो शायद बहुतों को रही होगी. मगर पाकिस्तानी टीम ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम के आगे घुटने टेक दिए. इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम की विश्वकप के मैचों में भारत पर पहली जीत का सपना भी टूट गया.
अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के 7 मुकाबले में सभी 7 मैचों में भारत ने पाकिस्तान की टीम को पटकनी दी है. अब इस रिकॉर्ड में सुधार की गुंजाइश के लिए भी पाकिस्तानी टीम को अगले चार सालों का इंतजार करना होगा.
वर्ल्ड कप के 7 मुकाबले में सभी 7 मैचों में भारत ने पाकिस्तान की टीम को पटकनी दी है
अगर बात भारतीय टीम की करें तो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम को विश्वकप जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था. और टीम ने अब तक खेले गए तीन मैचों में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है उससे भारत के विश्वकप जीतने की संभावनाओं को और बल मिला है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही डिपार्टमेंट्स में बुरी तरह मात दी. हालांकि पाकिस्तान से पहले भी भारत टूर्नामेंट में मजबूत टीम माने जा रहे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को भी आसान मुकाबलों में हरा चुका है. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला बारिश के कारण धूल गया था.
भारतीय टीम के लिए इस विश्वकप में जो सबसे अच्छी बात रही है, वो यह कि भारतीय टीम की जीत में कमोबेश सभी खिलाडियों ने अपना योगदान दिया है. चाहे वह बल्लेबाजी में हो या गेंदबाजी में. इस विश्वकप में जिस प्रकार टीम के बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया उससे विराट कोहली के कन्धों से भार निश्चित रूप से कम हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक जड़ा, साथ ही चौथे और पांचवें नंबर पर केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी ने उपयोगी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई. बल्लेबाजों का ऐसा ही प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी देखने को मिली जहां सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शतक जमाया तो वहीँ रोहित शर्मा और विराट कोहली अर्धशतक ज़माने में कामयाब रहे. साथ ही इस मैच में आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या और धोनी ने भी ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाने में मदद की.
भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी ने विश्वभर के बल्लेबाजों को डरा कर रख दिया है
हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकवीर रहे शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं थे. यह भारतीय टीम के लिहाज से बहुत बड़ा झटका था. मगर रोहित और राहुल की जोड़ी ने शिखर की कमी तक महसूस नहीं होने दी. इस मैच में एक बार फिर रोहित ने ना केवल शतक जमाया बल्कि राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की जिससे एक बड़े स्कोर की नींव तैयार हो गयी. बाद में इस मैच में विराट की भी शानदार पारी देखने को मिली.
हाल के वर्षों में भारतीय टीम के लिए जो एक अच्छी बात घटी है वो यह कि भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी ने विश्वभर के बल्लेबाजों को डरा कर रख दिया है. वर्तमान भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के रूप में सफेद गेंद का सर्वश्रेष्ट बॉलर मौजूद है तो वहीं भुवनेश्वर की स्विंग गेंदबाजी भी बेहतरीन है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में भारत की स्पिन जोड़ी वर्तमान दौर में सबसे तगड़ी है. हालांकि भारत के सबसे बड़े ट्रम्प कार्ड तो हार्दिक पंड्या ही हैं, जो अगर बल्ला हाथ में थामे उतरते हैं तो विरोधी गेंदबाजों को लाइन लेंथ के लिए मशक्कत करनी पड़ती है और हाथ में गेंद हो तो विरोधी बल्लेबाजों का डंडा उखाड़ने की भी कुव्वत रखते हैं. वहीं फील्डिंग में उनकी चपलता भी विरोधियों को सकते में डाले रहती है.
कुल मिलाकर वर्तमान भारतीय टीम के पास कप्तान विराट कोहली का जोश है, तो साथ ही मिस्टर कूल और दुनिया के सर्वेश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का होश भी है. भारतीय टीम का बैलेंस भी वर्तमान में सबसे बेहतर है. हालांकि क्रिकेट जैसे भारी अनिश्चितता वाले खेल में कुछ भी भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं क्योंकि एक खराब दिन आपके सारे किए कराये पर पानी फेर सकता है. मगर वर्तमान में भारतीय टीम में जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रही है उसमें यह जरूर कहा जा सकता है कि इस भारतीय टीम को हरा पाना वाकई बहुत मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-
उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था !
India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने !
India vs Pak: ये 6 मैच पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा