New

होम -> समाज

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 फरवरी, 2018 05:26 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हिंदुस्तान में हर थोड़े दिन बाद कोई न कोई स्कैम पकड़ा जाता है. भले ही वो चारा घोटाले या 2g स्पेक्ट्रम घोटाले जितना बड़ा न हो, लेकिन स्कैम तो स्कैम है इसमें छोटा या बड़ा कुछ नहीं होता न. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए 3 लोगों ने फेक एजुकेशन वेबसाइट बनवा रखी थी. 27 फेक वेबसाइट के जरिए हजारों लोगों को स्कूल और कॉलेज की फेक डिग्रियां भी दी थीं. अगर अभी तक आपको इनके बारे में नहीं पता तो चलिए बताते हैं इन्हीं फेक वेबसाइट्स के बारे में...

1. bseap.org.in

ये बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन आंद्र प्रदेश की वेबसाइट थी (फेक वाली) अब इस लिंक को ओपन नहीं कर पाएंगे आप.

2. alldunivpio.org

इसे अलाहबाद यूनिवर्सिटी की फेक वेबसाइट के तौर पर चलाया जा रहा था.

फेक वेसबाइट, सोशल मीडिया, शिक्षा, दिल्ली पुलिस

3. upboard.in

यूपी स्टेट बोर्ड की फेक वेबसाइट.

4. statecouncil.in

इंटरमीडिएट और हाइयर एजुकेशन मेसूर की कर्नाटक स्टेट काउंसिल वेबसाइट. ये भी फेक है.

5. dcrusm.org

मूर्थल, सोनीपत, हरियाणा की दीनबंधू छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की वेबसाइट.

6. punjabboard.org

पंजाब स्टेट ओपन स्कूल की वेबसाइट.

7. ncte.org.in

व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए नॉर्थन काउंसिल की वेबसाइट.

8. ksou.info

बाबा साहिब अम्बेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट की वेबसाइट.

9. pcigov.in

पैरा मेडिकल काउंसिल की वेबसाइट.

10. cisceresults.org

भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (Council For The Indian School Certificate Examination) की वेबसाइट.

11. mbse.in

मिजोरम स्टेट बोर्ड की वेबसाइट

12. cmjuniversity.net.in

मेघालय की CMJ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट.

13. eiilmuniversity.net.in

सिक्किम की EIILM यूनिवर्सिटी की वेबसाइट.

फेक वेसबाइट, सोशल मीडिया, शिक्षा, दिल्ली पुलिस

14. dbsse.org

दिल्ली उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट.

15. thiruvalluvaruniversity.ac.in

थिरूवल्लुवर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट.

16. orissauniversity.in

उत्तर उड़ीसा की कृषि एवं तकनीकी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट.

17. karnatakastateopenuniversityresults.in

कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट.

18. bssedelhi.com

दिल्ली बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन की वेबसाइट

19. tnmmu.ac.in

तमिलनाडु की M.G.R मेडिकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट.

20. gauhatiuni.org

गुवहाटी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट

21. nioresults.com

जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड की वेबसाइट.

22. sgndetrust.com

होशियारपुर के गुरू नानक इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की वेबसाइट.

23. mahamayatechnicaluniversity.org

नोएडा की महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट.

24. ayushuniversity.org

छत्तीसगढ़ की आयुष हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट.

25. sureresults.in

उड़िसा की संबलपुर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट.

26. tnmmu.org

तमिलनाडु M.G.R मेडिकल यूनिवर्सिटी की दूसरी फेक वेबसाइट.

27. karnatakaopenstateunversity.in

कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी की दूसरी फेक वेबसाइट.

ये सभी वेबसाइट्स उस बड़े स्कैम का हिस्सा थीं जिसे कुल तीन लोग मिलकर चला रहे थे. इस पूरे स्कैम से तब पर्दा उठा जब क्लास X के सर्टिफिकेट के साथ एक बच्चे ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया. इसमें क्लास X का सर्टिफिकेट फेक बताया गया. उम्मीद है कि अगर इस तरह के और स्कैम चल रहे हैं तो जल्दी ही उनका पर्दाफाश होगा और कम से कम शिक्षा का क्षेत्र तो करप्शन फ्री रहेगा.

ये भी पढ़ें -

सामाजिक सुधार के लिए तड़पते भारत का इशारा है आरक्षण में क्रीमी लेयर की मांग

आदत डाल लीजिये, स्कूल में अब बच्चों का भविष्य खून के लाल रंग से लिखा जाने वाला है

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय