New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 सितम्बर, 2015 08:45 PM
मृगांक शेखर
मृगांक शेखर
  @msTalkiesHindi
  • Total Shares

ट्विटर पर #हिन्दी_में_बोलो खूब ट्रेंड किया. तमाम लोगों ने इस दौरान हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.

कुछ को हैरानी इस बात से हुई कि ट्रेंड तो हिंदी में चल रहा है, लेकिन लोगों के पोस्ट अंग्रेजी में हैं.

कुछ लोगों ने हिंदी को लेकर तीखे कमेंट भी किए. कुछ को हिंदी के व्यापक होने से शिकायत रही तो कुछ ने हिंदी थोपे जाने पर आपत्ति जताई. कुछ ने गुगली भी चलाई.

हिंदी के बहाने कई लोगों ने अपने तरीके से नेताओं पर भी चुटकी ली. सबसे ज्यादा निशाने पर रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती.

ट्विटर के अलावा फेसबुक और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी हिंदी ने मौजूदगी दर्ज कराई. बाकियों की तरह सोशल मीडिया पर भी एक दिन हिंदी के नाम जरूर रहा. इतना तो माना ही जा सकता है. खुश होने के लिए ये ख्याल भी ज्यादा बुरा नहीं माना जाना चाहिए.

लेखक

मृगांक शेखर मृगांक शेखर @mstalkieshindi

जीने के लिए खुशी - और जीने देने के लिए पत्रकारिता बेमिसाल लगे, सो - अपना लिया - एक रोटी तो दूसरा रोजी बन गया. तभी से शब्दों को महसूस कर सकूं और सही मायने में तरतीबवार रख पाऊं - बस, इतनी सी कोशिश रहती है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय