New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 अगस्त, 2017 12:28 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

सोशल मीडिया ने बहुतों की लाइफ बदल दी, किसी के लिए ये सबसे अच्छा टाइमपास है लेकिन सच्चाई तो ये है कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो सोशल मीडिया से परेशान हो चुके हैं. बता दें, 16 से लेकर 34 साल की उम्र वाले लोग फेसबुक पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और कुछ सालों में इन उम्र के लोगों में से एक तिहाई लोग सोशल मीडिया को बाय-बाय बोल चुके हैं, यानी अकाउंट डिलीट कर चुके हैं.

डिलीट करने के भी कई कारण हैं. कई लोग ऐसे थे जो बार-बार मैसेज से परेशान हो चुके थे. कईयों को फेसबुक और वाट्सएप बोर लगने लगा था. कुछ लोगों की प्राइवेसी खत्म हो गई थी. भले ही लोग फेसबुक और वाट्सएप में दिन भर लगे रहते हैं लेकिन उनमें से एक जमात वो भी है जो लाइफ से इसे हमेशा के लिए रवाना कर चुके हैं.

ये लोग पूरी तरह से फेसबुक और वाट्सएप से त्रस्त हो चुके हैं. लेकिन बता दें, इसे डिलीट इतना भी आसान नहीं है. आप अकाउंट तो डिलीट कर देंगे. लेकिन पूरी तरह से हटाने के लिए काफी वक्त लगता है. आइए जानते हैं कैसे हमेशा के लिए वॉट्सएप और फेसबुक को कैसे लाइफ से बाय-बाय करें...

fb_080217090353.jpg

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना एक गंभीर मसला है. इसलिए अगर आप अपना अकाउंट डिलीट करने जा रहे हैं तो उससे पहले इन बातों को ध्यान में रखें:

* फेसबुक पर डिलीट की रिक्वेसेट जाने के बाद फेसबुक कुछ दिनों के लिए अकाउंट डिलीट करने की प्रकिया में देरी करता है और अगर इस ग्रेस पीरियड के दौरान आप लॉगइन करते हैं तो अकाउंट डिलीट करने की प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाता है.

* एक बार डिलीट होने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट को दोबारा एक्सेस नहीं कर सकते.

* सिस्टम से बैकअप से आपका पूरा डेटा डिलीट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है. हालांकि, इस दौरान आप फेसबुक पर किसी तरह की जानकारी को एक्सेस नहीं कर सकते.

* कुछ चीजें फेसबुक पर आपके अकाउंट में स्टोर नहीं होतीं, जैसे कि आपके दोस्तों को भेजे गए मैसेज- ये एक्टिव ही रहेंगे.

* कुछ कंटेट जैसे कि लॉग रिकॉर्ड्स, फेसबुक के डेटाबेस में रहेगा, लेकिन आम यूज़र उसे नहीं देख पाएंगे.

fb2_080217090405.jpg

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने का तरीका:

- फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे हेल्प पर क्लिक करें.

- फिर 'मैनेजिंग योर अकाउंट' टैब पर क्लिक करें, फिर वहां दिख रहे 'डीएक्टिवेट ऑर डिलीट माय अकाउंट' पर क्लिक करें.

- फेसबुक की गाइडलाइंस में दिख रहे 'लेट अस नो' विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आप अपने फेसबुक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आपको डिलीट माय अकाउंट का विकल्प दिखेगा. फिर वहां क्लिक करें और हो गया आपका अकाउंट डिलीट. अब जानते हैं कैसे आप वाट्सएप अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.

fb1_080217090426.jpg

वाट्सएप अकाउंट कैसे डिलीट करें:

* वाट्सएप खोलें और सेटिंग में स्क्रन पर दाहिनी तरफ सबसे नीचे सेटिंग का विकल्प मिलेगा.

* दाहिनी तरफ सबसे ऊपर तीन डॉट पर टैप करें और फिर सेटिंग पर क्लिक करें.

* 'मोर' में जाएं और सेटिंग पर टैप करें.

* अकाउंट पर टैप करें.

* डिलीट माय अकाउंट पर टैप करें.

* अपना फोन नंबर डालें और डिलीट माय अकाउंट पर टैप करें.

इसके बाद आपका वाट्सएप अकाउंट स्थायी तौर पर डिलीट हो जाएगा. आपके फोन से आपका पूरा वाट्सएप डेटा खत्म हो जाएगा और अगर आपने वाट्सएप डेटा का कोई बैकअप लिया है तो वह भी डिलीट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं वॉट्सएप और फेसबुक के ये फीचर्स

ये खेल हैं या जान के साथ खिलवाड़ ?

सोशल मीडिया पर 'राजघाट' तोड़ने से अच्छा था पहले सच जान लेती पब्लिक

#सोशल मीडिया, #फेसबुक, #वाट्सएप, Permanently Delete Facebook Account, Whatsapp Account, Social Media

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय