New

होम -> इकोनॉमी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 मई, 2015 07:36 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

दस समझौते हुए हैं भारत और चीन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा यात्रा से. कितने खास हैं ये, जानिए-

1. चेन्नई और चीन के चांकिंग शहर बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने का समझौता.

2. हैदराबाद और चीन के किनागदाओ शहर बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने का समझौता.

3. औरंगाबाद और चीन के दुनधआंग शहर बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने का समझौता.

4. कर्नाटक और शीचुआन राज्यों के बीच द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने का समझौता.

5. इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस और युन्नान मिंझी यूनिवर्सिटी के बीच योग कॉलेज बनाने का समझौता.

6. भारतीय भूविज्ञान मंत्रालय और चीन के भूकंप प्रशासन विभाग के बीच एमओयू.

7. दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष से जुड़े कार्यक्रमों में सहयोग का समझौता. जिसे स्पेस कोऑपरेशन आउटलाइन: 2015-2020 का नाम दिया गया है.

8. भारत-चीन का सामूहिक थिंक टैंक बनाने का समझौता.

9. नीति आयोग और चीन के डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के बीच समझौता.

10. दूरदर्शन और चाइना सेंट्रल टेलीविजन के बीच ब्रॉडकास्टिंग में सहयोग को लेकर एमओयू.

जिनपिंग ये समझौते करके गए थे-

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब पिछले साल भारत आए थे, तो उन्होंने और भी भारीभरकम समझौते किए थे. एक नजर उन पर भी-

1. भारत चीन के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर.

2. दो इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए सहमति. पांच सालों में 20 मिलियन डॉलर चीनी निवेश की आश्वासन मिला.

3. चीन गुजरात में इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगा.

4. महाराष्ट्र में ऑटो सेक्टर के लिए इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगा चीन.

5. भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, चीन कॉरिडोर बनेगा.6. भारत से दवाई और परफ्यूम का आयात बढ़ाएंगे.

7. पांच साल की आर्थिक नीति पर समझौता.

8. रेलवे के आधुनिकीकरण पर समझौता. जिसमें हाईस्पीड ट्रेन को लेकर भी चर्चा.

9. स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी चीन से समझौता.

10. ऑडियो वीडियो मीडिया पर भी सहमति.

11. अंतरिक्ष को लेकर भी भारत चीन के बीच समझौता.

12. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नए रूट पर सहमति.

13. आर्थिक व्यापार हित पर भी समझौते हुए.

#चीन दौरा, #नरेंद्र मोदी, #शी जिनपिंग, चीन दौरा, नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय