New

होम -> सिनेमा

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 फरवरी, 2022 05:18 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग मूवी 'भाईजान' की वजह से जबरदस्त चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर सलमान और उनके नए प्रोजेक्ट्स से जुड़े कई हैशटैग टॉप ट्रेंड में देखें गए और इसकी वजह है उनके प्रोजेक्ट की रिलीज शेड्यूल. दरअसल, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन से बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान एक फिल्म कर रहे हैं- "भाईजान". इस फिल्म का टाइटल पहले 'कभी ईद कभी दिवाली' था मेकर्स ने जिसे बाद में बदल दिया था. भाईजान में सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े हैं.

भाईजान में सलमान और पूजा के अलावा जहीर इकबाल और असीम रियाज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म मार्च महीने में शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाएगी. फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के आधार पर बताया कि मुंबई के महबूब स्टूडियो में शूट के लिए भव्य सेट बनाया गया है. साजिद के प्रोडक्शन की भाईजान को फरहाद समजी निर्देशित करेंगे. फरहाद को हाउसफुल 3 और हाउसफुल 4 जैसी पॉपुलर फ़िल्में बनाने के लिए जाना जाता है. अक्षय कुमार के साथ उनकी बच्चन पांडे जल्द ही रिलीज होने वाली है. फरहाद ने सिंघम, बागी 3, सूर्यवंशी और कुली नंबर 1 जैसी फ़िल्में भी लिखी हैं.

salman-650_020722112824.jpgराधे में सलमान खान.

ईद के सबसे बड़े स्टार हैं सलमान खान

चर्चाओं की मानें तो सलमान की भाईजान एक तमिल फिल्म की रीमेक है जिसमें बड़ा भाई सिर्फ इसलिए शादी करने से इनकार कर देता है इससे उसके बड़े परिवार में बेसुरापन आ सकता है. फिल्म में पूजा हेगड़े सलमान के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आ सकती हैं. सलमान और ईद का पुराना साथ है. कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो उन्हें रीमेक फ़िल्में भी बहुत शूट करती हैं. पिछले कुछ सालों में बजरंगी भाईजान के करियर की ज्यादातर सुपरहिट फ़िल्में ईद के मौके पर ही रिलीज हुई हैं.

पिछले कुछ सालों में एकाध मौकों को छोड़ दिया जाए तो हर ईद पर सलमान की फ़िल्में आई हैं. इनमें वॉन्टेड (2009, दबंग (2010), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015), सुल्तान (2016), ट्यूबलाइट (2017), रेस 3 (2018), भारत (2019) और राधे योर मोस्ट वांटेड भाई (2021) शामिल है. इसमें से सिर्फ ट्यूबलाइट और रेस 3 फ्लॉप हुई थी जबकि राधे ओटीटी रिलीज थी.  

रीमेक फिल्मों की बात करें तो जुड़वा (1997), हेलो ब्रदर (1999), तेरे नाम (2003), वॉन्टेड (2009), रेडी (2011), बॉडीगार्ड (2011), जय हो (2014), किक (2014), प्रेम रतन धन पायो  (2015), ट्यूबलाइट (2017), भारत (2019) और राधे योर मोस्ट वांटेड भाई (2021) शामिल है. दो फिल्मों को छोड़कर सभी ब्लॉक बस्टर साबित हुई हैं. रीमेक और ईद की वजह से माना जा रहा है कि साजिद के प्रोडक्शन में बन रही 'भाईजान' भी बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. इस साल सलमान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

#सलमान खान, #भाईजान, #सिनेमा, Salman Khan, Salman Khan New Movie, Pooja Hegde

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय