New

होम -> सिनेमा

 |  7-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 12 अक्टूबर, 2021 02:36 PM
मुकेश कुमार गजेंद्र
मुकेश कुमार गजेंद्र
  @mukesh.k.gajendra
  • Total Shares

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में अभी जेल में बंद है. मुंबई सेशन कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई करने वाली है. इसके बाद ही तय होगा कि आर्यन को अभी जमानत मिलेगी या नहीं. तबतक आर्यन को आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा, जहां वो पिछले तीन दिन से बंद है. उनको मजिस्ट्रेस्ट कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद एनसीबी की कस्टडी से हटाकर आर्थर रोड जेल भेजा गया था. आर्यन को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने ही मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ पकड़ा था. बताया जा रहा है कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. हालांकि, पूछताछ में उन्होंने शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात कुबूली है. उनके दोस्त अरबाज के जूते में चरस छिपाने की बात भी सामने आई थी.

ड्रग्स केस में आर्यन खान के फंसने के बाद उनके पिता अभिनेता शाहरुख खान के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई सितारे सामने आए. सबसे पहले दबंग खान यानी सलमान खान उनसे मिलने उनके घर मन्नत पहुंचे थे. सलमान के आने के तुरंत बाद करण जौहर को भी शाहरुख खान के बंगले पर देखा गया था. इसके अलावा ऋतिक रोशन, जोया अख्तर, फराह खान, हंसल मेहता, रवीना टंडन, पूजा भट्ट, जॉनी लीवर और राज बब्बर जैसे कई फिल्मी सितारों ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे हैं. लेकिन हमेशा की तरह थलाइवी एक्ट्रेस कंगना रनौत धारा के विपरीत शाहरुख खान पर निशाना साधती हुई नजर आईं. यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की तरफ इशारा करते हुए फोटो शेयर की, जिसमें जैकी चैन अपने बेटे की गिरफ्तारी के बाद माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.

1_650_101121105348.jpgशाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के जेल जाने के बाद सबसे पहले सलमान उनके घर पहुंचे थे.

किसी भी मामले में पक्ष और विपक्ष होना लाजिमी है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड किसी घटना पर दो खेमे में नजर आया हो. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत केस में भी ऐसा ही हुआ था. पूरी फिल्म इंडस्ट्री दो हिस्से में बंट गई थीं. एक धड़ा सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहा था, तो दूसरा करण जौहर के समर्थन में फिल्म इंडस्ट्री में किसी तरह के भाई-भतीजावाद से इंकार करता रहा. हालांकि, आर्यन का मामला इन सभी मामलों से थोड़ा अलग है. यहां गलती आर्य़न ने की है, इसलिए इसकी सजा उनके पिता शाहरुख को नहीं दी जा सकती. न ही उनको इसके लिए सामाजिक से बहिष्कृत किया जा सकता है. यहां पर परिवार के शुभचिंतक एक माता-पिता के समर्थक में यदि आ रहे हैं, तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है. आइए जानते हैं कि आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में किस सेलेब ने क्या-कहा है...

1- कंगना रनौत

"अब सारे माफिया पप्पू आर्यन खान के बचाव में आ रहे हैं. हम गलतियां करते हैं लेकिन हमें इन्हें गौरावान्वित नहीं करना चाहिए. मुझे यकीन है कि ये उसे एक नजरिया देगा और उसे उसके एक्शन के परिणाम का एहसास दिलाएगा. उम्मीद है कि ये उसे विकसित और बड़ा बना सकता है. ये सही है कि हमें किसी के बारे में गॉसिप नहीं करनी चाहिए जब वो परेशानी में हो लेकिन ये अपराधिक है कि हम उसे ये महसूस करवाएं कि जो उसने किया वो गलत नहीं था.''

"जैकी चैन ने आधिकारिक तौर पर माफी मांगी जब उनके बेटे को 2014 में ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था. तब उन्होंने कहा था, 'मुझे बेटे की हरकत पर शर्म आती है, यह मेरी नाकामी है और मैं उसकी रक्षा के लिए हस्तक्षेप नहीं करूंगा' और इसके बाद उनके बेटे को 6 महीने की जेल हुई'. "बस कह रहीं हूं."

2. तापसी पन्नू

"पब्‍लिक फिगर होने के कुछ फायदे हैं तो नुकसान भी हैं. और ये फायदे और नुकसान सिर्फ पब्‍लिक फिगर तक ही सीमित नहीं होते हैं, बल्कि उनकी फैमिली को भी इनका सामना करना पड़ता है. फिर चाहे वे इसे पसंद करें या नहीं. आपके पास एक स्टार स्टेटस को एंजॉय करने के पॉजिटिव पहलू हैं और यह एक तरह का निगेटिव भी है, जो इसके साथ ही आता है. अगर बड़े स्टार की फैमिली है, तो आप भी इसके फायदो को एंजॉय करते हैं, है ना? ऐसे में इसका नेगेटिव साइड भी है, जिसे आपको फेस करना ही पड़ता है."

3. सोनू सूद

"कानून अपना समय लेगा. लेकिन इस दौरान इंसानियत और आत्मा पर से जो पर्दा उठा है वो हमेशा आपके चरित्र का प्रमाण पत्र रहेगा. कल फिर एक नई सुबह होगी. बस हौंसला बुलंद रखना." सोनू ने अपने इस पोस्ट में आर्यन के नाम का जिक्र नहीं किया है. लेकिन, अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पोस्ट आर्यन खान केस पर ही है.

4. रितिक रौशन

''मेरे प्रिय आर्यन, जीवन एक स्ट्रेंज राइड है. यह बहुत अच्छी है क्योंकि यह परिवर्तनशील है. यह बहुत अच्छा है कि क्योंकि हमें गोल गेंद मिलती हैं, लेकिन भगवान दयालु है. वह केवल सबसे स्ट्रांग लोगों को खेलने के लिए सबसे कठिन गेंद देता है. आप जानते हैं कि आपको चुना गया है इन परेशानियों के बीच आप खुद को संभालने का दबाव महसूस कर सकते हैं. मुझे पता है कि आपको ये अभी महसूस हो रहा होगा. क्रोध, भ्रम, लाचारी...आह ये सब एक हीरो को आपके अंदर से बाहर निकालने के लिए आवश्यक चीजें हैं. लेकिन सावधान रहें यही चीजें अच्छे सामान को जला सकती हैं जैसे दया, करुणा, प्यार को. अपने आप को तपने दें, लेकिन बस सही से. गलतियां, असफलताएं, जीत, सफलता...ये सभी समान हैं यदि आप जानते हैं कि कौन से हिस्से को अपने पास रखना हैं और कौन से हिस्से अनुभव से दूर फेंकना हैं. लेकिन पता है, कि आप उन सभी के साथ बेहतर विकसित हो सकते हैं. मैं तुम्हें एक बच्चे के रूप में जानता हूं और मैं तुम्हें एक आदमी के रूप में भी जानता हूं. इसे अपना बनाओ. आप जो कुछ भी अनुभव करते हैं वो आपके हैं. वे आपके गिफ्ट हैं, मुझ पर विश्वास करो.''

5. शक्ति कपूर

''मैं लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में हूं. यह बेहतरीन इंडस्ट्री में से एक है. यहां के लोग मुश्किल समय में एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं. हालांकि, दुखद बात यह है कि फिल्म इंडस्ट्री के केवल निगेटिव पहलुओं को ही उजागर किया जाता है.''

6. राज बब्बर

''वे यहां आए और चीजों का सामना किया और सफलता प्राप्त की. मैं शाहरुख खान को लंबे समय से जनता हूं और मुझे पता है कि कठिनाइयां उसकी आत्मा को हिला नहीं सकतीं. दुनिया उनके बेटे की मुश्किलों के जरिए सीख दे रही है. मैं जनता हूं कि एक योद्धा का बेटा जरूर पलटकर लड़ाई करेगा. नौजवान को मेरा आशीर्वाद है.''

7. फराह खान

"एक मां में जितनी ताकत होती है, उतनी किसी और में नहीं होती. मां-बाप की प्रार्थना पहाड़ों को हिला सकती है और समंदर का सीना भी चीर सकती है. सबसे स्ट्रॉन्ग महिला और मां को हैपी बर्थडे, जिसे मैंने पिछले हफ्ते खुद देखा है. मैं दुआ करती हूं कि तुम्हें आज बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिले."

8. रवीना टंडन

''शर्मनाक राजनीति खेली जा रही है...यह एक युवक के जीवन और भविष्य है जिसके साथ वो खिलवाड़ कर रहे हैं. ये दिल तोड़ने वाला.''

लेखक

मुकेश कुमार गजेंद्र मुकेश कुमार गजेंद्र @mukesh.k.gajendra

लेखक इंडिया टुडे ग्रुप में सीनियर असिस्टेंट एडिटर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय