New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 26 फरवरी, 2017 01:24 PM
ऑनलाइन एडिक्ट
ऑनलाइन एडिक्ट
 
  • Total Shares

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2017 आज से शुरू हो गया है और सबसे ज्यादा इस इवेंट से हमें नोकिया से उम्मीदें हैं. सबसे बड़ी बात है नोकिया 3310 की रीलॉन्चिंग. HMD ग्लोबल (वो कंपनी जो नोकिया ब्रांडेड फोन्स बना रही है.) आज दो एंड्रॉयड फोन्स नोकिया 3 और नोकिया 5 लॉन्च कर सकती है.

हालांकि, सबसे ज्यादा सुर्खियां नोकिया 3310 ने बटोरी हैं. नए वर्जन को 59 यूरो यानी करीब 4000 रुपए में लॉन्च कर सकती है. 17 साल पहले नोकिया ने जब ये फोन लॉन्च किया था तो करीब 10 करोड़ लोगों ने इस फोन को खरीदा था. इसका स्नेक गेम भी मत भूलिए और हां बैट्री... अगर एक बार फुल चार्ज किया तो 10 दिन के लिए चार्जर को भूल जाइए.

nokia_651_022617012053.jpg

कैसा होगा नया 3310-

अभी तक जो भी फीचर्स लीक हुए हैं उनके हिसाब से नए 3310 में  रियर कैमरा होगा. कलर डिस्प्ले होगा. हो सकता है स्क्रीन बड़ी हो और फोन थोड़ी पतली बॉडी. इसके अलावा, ये फोन लाल, पीले और हरे रंगों में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इस बात की अभी आशंका जताई जा रही है कि ये फोन एंड्रॉयड पर काम नहीं करेगा.

तो क्यों करना चाहिए नोकिया फोन्स का इंतजार-

नोकिया अपने इन स्मार्टफोन्स को आज लॉन्च तो कर देगी, लेकिन इन फोन्स के मार्केट में आने में अभी समय लगेगा. भारत में इनकी लॉन्चिंग और देर से हो सकती है. हालांकि, अभी कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन फिर भी आखिर क्यों इन फोन्स के मार्केट में आने का इंतजार करना चाहिए इसके कुछ कारण हैं...

1. कीमत:

नोकिया 3310 करीब 4000 में लॉन्च होगा. इसके अलावा, खबरों की मानें तो नोकिया 5 - 15000 रुपए और नोकिया 3 -10000 रुपए में लॉन्च होंगे. अब ऐसे में नोकिया 6 की तरह नोकिया के ये एंड्रॉयड फोन्स भी बेहतर कमाल दिखा सकते हैं.

nokia_650_022617012102.jpg

2. फीचर्स:

नोकिया 6 की सफलता इस बात की ओर इशारा कर रही है कि बजट सेग्मेंट में नोकिया अब अपने बाकी दो एंड्रॉयड फोन्स भी बजट सेग्मेंट में बेहतर फीचर्स देंगे. इसके अलावा, नोकिया 3310 अपने आप में एक ऐसा फोन है जो सिर्फ नाम से ही लोगों की यादें ताजा कर देता है. ऐसे में अगर अपडेटेड फीचर्स के साथ वो फोन आया तो यकीनन उसे खरीदने के लिए लोगों की लिस्ट लंबी होगी.

3. ब्रांड:

नोकिया एक समय का सबसे भरोसेमंद ब्रांड माना जाता था और अब दोबारा वापसी के कारण लोगों का भरोसा एक बार फिर से गहरा हो सकता है. नोकिया 6 चीनी मार्केट में सफल रहा और बाकी मार्केट्स में भी इसकी चर्चा हो रही है तो ब्रांड नेम के लिए एक बार हम नोकिया के बाकी फोन्स का इंतजार कर सकते हैं.

अब चाहें वजह जो भी हो, लेकिन नोकिया फोन्स की वापसी कंपनी के साथ-साथ यूजर्स के लिए भी एक अच्छी खबर हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

- टेक्‍नोलॉजी की दुनिया का नायाब किस्‍सा है 17 साल पुराना ये नोकिया फोन

- 5 जुल्मो-सितम से गुजरा नोकिया 3310

लेखक

ऑनलाइन एडिक्ट ऑनलाइन एडिक्ट

इंटरनेट पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय