New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 मार्च, 2017 07:52 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. अगर ले ली ये मेंबरशिप तो क्या होगा ये तो आपको पता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर ये मेंबरशिप नहीं ली या फिर कोई रीचर्ज अपने जियो नंबर पर नहीं किया तो क्या होगा?

अगर नहीं करवाया कोई रीचार्ज तो?

कोई रीचार्ज ना करवाने की स्थिती में आपका जियो नंबर 90 दिन के अंदर बंद कर दिया जाएगा. ये तब भी लागू होगा अगर आपने प्राइम मेंबरशिप ले ली और फिर भी कोई रीचार्ज नहीं करवाया. सिर्फ 99 रुपए की प्राइम मेंबरशिप लेना ही आपके लिए काफी नहीं होगा. जियो के प्राइम FAQ (फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन) पेज पर ये जानकारी दी गई है. 31 मार्च के बाद कोई रीचार्ज ना करवाने की स्थिती में यूजर्स के नंबर पर 90 दिन तक इनकमिंग कॉल्स और मैसेज की सुविधा रहेगी और बाद में वो भी बंद कर दी जाएगी.

चाहें स्पीड की बात हो या फिर नेटवर्क की जियो की बुराई करने वाले कम नहीं हैं, लेकिन फिर भी अगर देखा जाए तो जियो ने बाकी टेलिकॉम कंपनियों के इंटरनेट पैक्स में काफी बदलाव भी किए हैं.

datapacks_650_022217060644.jpg

जियो के पहले जहां एक जीबी डेटा के 250 रुपए दिए जाते थे अब 250 रुपए में जियो 15GB से भी ज्यादा इंटरनेट देगा. इतना ही नहीं, जियो के आने के बाद से देश में बहुत कुछ बदल गया है. डेटा पैक्स सस्ते हो गए हैं. पहले से तुलना की जाए तो अभी बाकी कंपनियों के डेटा पैक्स में जमीन आसमान का अंतर आया है.

1. एयरटेल-

जियो से पहले-

- 169 में 500MB इंटरनेट 10 दिन की वैलिडिटी के साथ.

- 197 के पैक में 21 दिन वैलिडिटी के साथ 800MB 3G डेटा.

- 255 रुपए के पैक में 25 दिन वैलिडिटी के साथ 1GB 3G/4G डेटा. (रोमिंग चार्ज अलग)

- 265 रुपए के पैक में 28 दिन वैलिडिटी के साथ 1GB 3G/4G डेटा. (रोमिंग चार्ज अलग)

- 298 रुपए के पैक में 28 दिन वैलिडिटी के साथ 1.2GB 3G/4G डेटा. (रोमिंग चार्ज अलग)

- पोस्ट पेड यूजर्स के लिए इन्फिनिटी प्लान जिसमें 1199 रुपए में यूजर्स को 100 एसएमएस, 1GB 3G/4G डेटा और अनलिमिटेड मोबाइल कॉल्स.

- माय इन्फिनिटी प्लान का दूसरा पैक 949 रुपए का था जिसमें 1GB डेटा मिलता था.

- एयरटेल 5GB डेटा पैक 1599 रुपए का था.

- 10GB और 20GB पैक के लिए 1999 और 2999 रुपए देने होते थे.

datapacks_651_022217060655.jpg

जियो के बाद-

- 259 रुपए में 10GB 3G/4G डेटा. जिसमें 1 GB डेटा तुरंत मिलेगा और बाकी माय एयरटेल ऐप के जरिए. इस ऑफर में यूजर्स 90 दिनों के अंदर 3 रीचार्ज करवा सकते हैं. एक पैक की वैलिडिटी 28 दिन है.

-  1,498 रुपए का पैक जिसमें 1GB डेटा सिर्फ 51 रुपए में मिलेगा. 28 दिन की वैलिडिटी होगी और साल में कितनी भी बार रीचार्ज करवाया जा सकता है.

- 345 रुपए के प्लान में अनलिमिडेट वॉयस कॉल्स पूरे देश में कहीं भी. उसके साथ 1GB फ्री 4G डेटा. और अगर 3G/2G फोन इस्तेमाल करते हैं तो 50MB डेटा.

एयरटेल ने जियो के बाद अपने रेट 80% तक कम कर दिए हैं.

2. वोडाफोन और आइडिया

वोडाफोन और आइडिया मर्जर के पहले और मर्जर के बाद दोनों के ही पैक्स में कोई खास अंतर नहीं आया है.

जियो से पहले- (वोडा पैक)

- 100 रुपए में 300MB 3G/4G डेटा. पैक खत्म होने के बाद 4पैसे प्रति 10KB का चार्ज था. - 299 और 250 के दो प्लान थे जिसमें 1GB डेटा मिलता था और पैक खत्म होने के बाद 250 रुपए पैक में 4पैसे प्रति 10KB और 299 रुपए के पैक में 50 पैसे प्रति MB चार्ज था. - 3GB डेटा 650 रुपए के पैक में और 4GB डेटा 750 रुपए के पैक में उपलब्ध था. - एक 8GB के पैक के लिए यूजर्स को 1250 रुपए देने थे और 12GB के पैक के लिए 1599 रुपए.

datapacks_652_022217060705.jpg

जियो के बाद-

- जियो के लॉन्च होते ही वोडाफोन ने अपने सभी पैक्स को डबल कर दिया. जैसे 1GB वाले पैक में 2GB डेटा मिलने लगा.

- 1GB डेटा के रेट में 10GB 4G /3G डेटा मिलने लगा. ये ऑफर नए यूजर्स के लिए था और 9GB एक्स्ट्रा डेटा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता था.

- पोस्ट पेड यूजर्स के लिए 499 रुपए वाला पैक लॉन्च हुआ जिसमें 3GB 4G डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, फ्री रोमिंग इनकमिंग और 100 टेक्स्ट मैसेज प्रति माह उपलब्ध थे.

- इसी तरह 699 और 899 रुपए के पैक में 5GB और 8GB डेटा मिलने लगा.

- 1299 रुपए वाले वोडाफोन रेड प्लान में 12GB डेटा, फ्री रोमिंग, अनलिमिटेड फ्री कॉल्स फ्री मिलना शुरू हुआ.

जियो से पहले- (आइडिया पैक)

आइडिया बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में आइडिया 4G और 3G पैक्स थोड़े सस्ते थे. आइडिया ने अपना बिग इंटरनेट पैक के साथ 990 रुपए में 10GB डेटा देता था. ये पैक्स जुलाई 2016 में लॉन्च हुए थे.

- 349 रुपए में 1.5 GB डेटा पैक को बढ़ाकर जुलाई 2016 में 2 GB कर दिया गया था.

- 449 रुपए में 3GB 3G/4G डेटा मिलता था.

- 649 रुपए में 5GB डेटा मिलता था. ये सभी पैक्स आइडिया के बिग इंटरनेट पैक में शामिल थे.

datapacks_653_022217060713.jpg

जियो के बाद-

- 148 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज पैक लॉन्च किया गया जिसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स लोकल और एसटीडी मिलती हैं.

- आइडिया सेल्युलर ने अपने पैक्स 67% तक कम कर दिए हैं जैसे 449 रुपए के पैक के लिए अब सिर्फ 349 रुपए देने होंगे.

- 1GB और इससे कम के डेटा पैक्स पर 45% की छूट मिली है. इसका मतलब अगर आप 65MB डेटा के लिए 22 रुपए देते थे तो अब उसमें 90MB डेटा मिलेगा.

2003 के रिलायंस इन्‍फोकॉम जैसा कमाल:

जियो जो तूफान मोबाइल इंटरनेट मार्केट में लेकर आया है, वैसा ही कमाल 14 साल पहले रिलायंस इन्‍फोकॉम ने कॉल चार्जेज के मामले में किया था. देश में मोबाइल की शुरुआत 12 रुपए के आउटगाइंग चार्ज और 6 रुपए के इनकमिंग चार्ज से शुरू हुई थी. प्रति सेकंड के हिसाब से भी बिलिंग की जाती थी. 2003 तक यह दर 6 से 4 रु. प्रति मिनट तक थी. लेकिन रिलायंस इन्‍फोकॉम के आने से कंपनियों में खलबली मच गई. रिलायंस के सीडीएमए नेटवर्क को लेकर कई तरह के आरोप लगाए गए. रिलायंस ने अपने ग्राहकों को रिलायंस से रिलायंस बात करने पर आउटगोइंग कॉल चार्ज सिर्फ 40 पैसे प्रति मिनट कर दिए और हर तरह के इनकमिंग कॉल को फ्री. 500 रु. में लोगों के हाथों में फोन देकर रिलायंस ने इस लक्‍जरी को आम लोगों की जरूरत के मुताबिक बना दिया.अब वैसी ही क्रांति इंटरनेट के मामले में रिलायंस ने की है. शुक्रिया तो बनता है.

ये भी पढ़ें-

- जियो का नया ऑफर 5 सवालों के साथ आया है

- अंबानी ने जियो की तारीफ में गलत बात कह दी !

#जियो, #जियो प्राइम ऑफर, #जियो डिजिटल, Jio Prime Offer, Jio New Offer, Reliance Jio Tariff Plans

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय