New

होम -> समाज

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 अप्रिल, 2017 11:16 PM
ऑनलाइन एडिक्ट
ऑनलाइन एडिक्ट
 
  • Total Shares

'मेरा पैगंबर मोहम्मद से सीधा नाता है. मैं उनका 35वां वंशज हूं...' ये है कथित इमाम का बयान. ये वही इमाम है जिसने सोनू निगम के खिलाफ 10 लाख का फतवा जारी किया था और सोनू ने इनके ही कारण अपना सिर मुंडवा लिया. इमाम (कथित इमाम) सैयद शा अतिफ अली अल कादरी ना तो इमाम हैं ना मौलाना हैं. उनके पास कोई भी धार्मिक अधिकार नहीं है. कादरी का मुस्लिम समुदाय का कोई ऐसा चर्चित चेहरा नहीं है कि उनकी बात को माना जाए, लेकिन HT को दिए अपने इंटरव्यू में कादरी ने पैगंबर के वंशज होने का दावा किया है. इतना ही नहीं उनके विजिटिंग कार्ड में भी यही लिखा हुआ है.

कादरीइसी इंसान ने दावा किया है कि वो पैगंबर का 35वां वंशज हैअब इसे सुनकर आपको झटका लगा होगा और हो सकता है कि आप मन में इतना सोच रहे हों कि आखिर कितना फेंकता है ये इंसान. शायद स्वामी ओम जैसी छवि मन में बना ली हो आपने. खैर, कादरी की बात में कितना सच है ये तो बिलकुल नहीं पता और मुस्लिम समुदाय के लोगों को कादरी का ये बयान कैसा लगा होगा ये तो पता नहीं, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई किसी ईष्ट का वंशज होने का दावा कर रहा है.

ब्रिटेन की महारानी पैगंबर की वंशज...

ये सुनकर शायद आप चौंक जाएं, लेकिन इंटरनेट के मुताबिक ऐसा सच है. क्वीन एलिजाबेथ 2 पैगंबर मोहम्मद की वंशज हैं! एक Quora थ्रेड के मुताबिक ब्रिटेन की महारानी वाकई पैगंबर की 43वीं वंशज हैं.

कुछ ऐसा है पैगंबर की संतानों का नाम...

सबसे पहले मोहम्मद पैगंबर उनकी एक बेटी फातिमा...

फातिमा का बेटा हसन इब्न अली...

उनका बेटा हुसैन इब्न हसन...

हुसैन की बेटी जहरा बिन हुसैन...

जहरा का बेटा नैम अल लखमी...

नैम का बेटा नैम अल लख्मी II...

उनका बेटा इत्लाफ इब्न नैम...

इत्लाफ का बेटा अमर इब्न इत्लफ...

उनका बेटा अस्लन इब्न अमर...

उनका बेचा अमर इब्न अस्लन...

उनका बेटा अब्बाद इब्न अमर...

उनका बेटा करैस इब्न अब्बाद...

उनका बेटा इस्माइल इब्न करैस...

उनका बेटा अबु अल कासिम मुहम्मद इब्न अब्बाद...

उनका बेटा अब्बाद II अल मुतैदिद...

उनका बेटा अल मुतामिद इब्न अब्बाद...

उनकी बेटी ज़ैदा.....

(अब ज़ैदा का नाम कुछ जगहों पर इसाबेला भी कहा गया है. यहीं से पैगंबर के वंशज के इसाई होने की बात कही गई है)

ज़ैदा की बेटी सांचा अल्फॉन्सेज...

उनका बेटा रॉड्रिको रॉड्रिग्ज दे लारा...

उनकी बेटी सांचा रॉड्रिग्ज दे लारा...

उनकी बेटी अल्डोन्ज़ा गोन्साल्विज गिरॉन...

उनकी बेटी अल्डोन्ज़ा रैमिरेज़ डि सिफोन्टिस...

उनकी बेटी मारिया फर्नांडिज डि हेनेस्ट्रोसा...

उनकी बेटी मारिया जुआना डी पैडिला...

उनकी बेटी इसाबेला पेरेज़ ऑफ कैस्टिएल...

यहां से ब्रिटिश रॉयल परिवार शुरू हो गया :

अब इसाबेला का बेटा रिचर्ड ऑफ कॉनिस्बर्ग के पास अर्ल ऑफ कैम्ब्रिज का टाइटल था...

रिचर्ड के बेटे रिचर्ड प्लेन्टेजेंट के पास ड्यूक ऑफ यॉर्क का टाइटल था...

इनके बेटे एडवर्ड IV इंग्लैंड के राजा बने...

इसके बाद एलिज़ाबेथ ऑफ यॉर्क...

उनकी बेटी मार्हग्रेट ट्यूडॉर...

उनका बेटा जेम्स (किंग ऑफ स्कॉट्स)...

उनकी बेटी मैरी (क्वीन ऑफ स्कॉट्स)...

उनका बेटा जेम्स I/VI इंग्लैंड...

आयरलैंड और स्कॉटलैंड का राजा बना...

उनकी बेटी एलिज़ाबेथ ऑफ बोहेमिया...

उनकी बेटी सोफिया के पास इलेक्ट्रेस ऑफ हैनोवर का टाइटल था...

उनके बेटे जॉर्ज I...

और जॉर्ज I के बेटे जॉर्ज II दोनों ही ब्रिटेन के राजा थे.

इसके बाद फ्रेड्रिक...

प्रिंस ऑफ वेल्स... फिर उनके बेटे जॉर्ज III भी ब्रिटेन के राजा थे. उनके बेटे एडवर्ड केंट और स्ट्रेटअर्न के ड्यूक थे. उनकी बेटी विक्टोरिया ब्रिटेन की रानी बनीं. इसके बाद जॉर्ज V और फिर जॉर्ज VI दोनों ही ब्रिटेन के राजा बने

...और फिर अब जॉर्ज VI की बेटी एलिज़ाबेथ II ब्रिटेन की रानी हैं.

इस पूरी हिस्ट्री को देखें तो यकीन हो जाएगा कि ब्रिटेन की रानी पैगंबर मोहम्मद की वंशज हैं. अब ये जानकारी इंटरनेट पर बहुत सारी जगह मौजूद है.

जीसस के डीएनए की टेस्टिंग....

हाल ही में एक और खबर आई है जिसमें वैज्ञानिकों और बाइबल स्कॉलरों की एक टीम जीसस के डीएनए को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. ऐसा वो श्राउड ऑफ ट्यूरियन (जिस कपड़े में जीसस को मृत्यू के बाद लपेटा गया था) और जीसस के कजिन जॉन की हड्डियों के सैंपल की मदद से किया जा रहा है. टीम का मानना है कि DNA सैंपल उन्हें 'भगवान के बेटे' तक पहुंचा सकता है. जीसस के वंशज के बारे में बताती किताब 'ड विंची कोड' को भी लोग इसी से जोड़कर देखते हैं.

श्राउड ऑफ ट्यूरियनजीसस के डीएनए का पता लगा लिया गया हैतो क्या भगवान की संतान हो सकती है? फिर तो ऐसा भी हो सकता है कि भगवान राम के वंशज भी मौजूद हों !

जो लोग क्वीन एलिज़ाबेथ को पैगंबर की वंशज मानते हैं, उन्हें तो फिर इस बात पर भी यकीन हो जाएगा कि कलकत्ता के कादरी पैगंबर के 35वें वंशज हैं. गाहे-बगाहे ऐसे किसी ना किसी किस्से के बारे में पता चल ही जाता है जिसमें लोग ये दावा करते हैं कि वो किसी इष्ट के खानदान से ताल्लुक रखते हैं. इन बातों में कितना सच है इसके बारे में तो नहीं बताया जा सकता, लेकिन हां ये सुनने में दिलचस्प जरूर लगता है.

ये भी पढ़ें-

देशभक्ति का पाठ सिर्फ मदरसों में ही क्यों ?

बेटी के हिजाब ना पहनने की इच्छा पर पिता के जवाब से दुनिया दंग है

लेखक

ऑनलाइन एडिक्ट ऑनलाइन एडिक्ट

इंटरनेट पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय