New

होम -> समाज

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 मई, 2017 10:12 PM
रिम्मी कुमारी
रिम्मी कुमारी
  @sharma.rimmi
  • Total Shares

कभी-कभी बच्चों की सोच और उनकी कल्पना की उड़ान आपको हैरान कर सकती है. यहां तक की आज के समय में तो ये माना जा रहा है कि बच्चे पैदा ही स्मार्ट हो रहे हैं. इन्हें नन्ही सी उम्र से ही पता होता है कि दुनिया में चल क्या रहा है, उन्हें क्या चाहिए और कैसे चाहिए!

मोबाइल सर्विस कंपनी एयरटेल ने बच्चों की कल्पनाशीलता को इस्तेमाल करते हुए एक ऐड बनाया. इसमें बच्चों से एक सवाल किया गया कि आखिर स्मार्टफोन को क्या-क्या काम करना चाहिए? और इसपर बच्चों के जवाब सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

बच्चे, स्मार्टफोन, एयरटेलबच्चों ने काटे बड़ो के कान!

एक कहावत हम सबने सुनी होगी- 'एवरी चाइल्ड इज द फादर ऑफ अ मैन'. ये बच्चे उसका यथार्थ दिखा रहे हैं. आज के समय में हमारी सोसाइटी कैसी हो गई है और उसका क्या असर बच्चों पर पड़ रहा है ये इस वीडियो में पता चलता है.

स्मार्टफोन में क्या होना चाहिए इसका जवाब बच्चों के मुंह से सुनकर दंग रह जाएंगे. किसी को रॉकेट, ओह माफ कीजिएगा 'लॉकेट' की स्पीड चाहिए, तो किसी को लड़कियों को छेड़ने से बचाने वाला बॉडीगार्ड! यही नहीं जिस प्यारे तरीके से इन्होंने अपनी इच्छाएं जाहिर की हैं वो आपका दिल जीत लेंगी.

यहां देखें पूरा वीडियो-

ये भी पढ़ें-

कहीं आपका बच्चा स्मार्टफोन से नशा तो नहीं ले रहा?

मां-बाप और बच्चे एक ही बिस्तर पर सोएं, तो इसमें अजीब क्या है??

कहीं आपका बच्चा तो नहीं खेल रहा ऐसे खेल ?

लेखक

रिम्मी कुमारी रिम्मी कुमारी @sharma.rimmi

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय