New

होम -> समाज

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 मार्च, 2017 12:45 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

राजनीति शह और मात का खेल है. इसमें कोई नातेदारी-रिश्तेदारी नहीं होती. कोई भी रिश्ता पर्मानेंट नहीं होता चाहे वो बाप-बेटे का हो या फिर मालिक-सेक्रेटरी का. राजनीति में घटी हर घटना के पीछे एक कहानी होती है जिसे नेता अपने हिसाब से अपने फायदे के लिए बेचते हैं.

politics_650_032017071700.jpgचुनाव के लिए कहानी की जरुरत होती है

जिसे जब जहां फायदा मिलेगा वो उस करवट बैठेगा और इसके लिए सामने वाले की जान लेने से भी परहेज नहीं करेगा. राजनीति में औरत खिलौना होती है तो फिर वो भी अपना हथियार अपने तरीके से इस्तेमाल करती है.

इस वीडियो में आपको राजनीति का यही घिनौना चेहरा साफ-साफ देखने को मिलेगा. इंडिया टुडे के लिए खास इस वीडियो को सुधीर मिश्रा ने निर्देशित किया है.

ये भी पढ़ें-

क्‍या 'मेक इन इंडिया' जुमला है ? आनंद महिंद्रा का जवाब सबको चुप कर देगा

मंदिर-मुस्लिम के आगे शुरू होगी योगी की अग्निपरीक्षा

योगी का मंत्रिमंडल कई समीकरणों का मेल है !

#चुनाव, #नेता, #पार्टी, Election, Politics, Politician

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय