New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 23 फरवरी, 2017 04:22 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

हम सबकी प्रॉब्लम ही यही है कि हम रिएक्ट पहले करते हैं, और सोचते बाद में हैं. ओवरवेट पुलिस वाले की तस्वीर को देखकर शोभा डे जैसी पढ़ी-लिखी और समझदार महिला भी वो कर गईं जो काफी निराशजनक था. पुलिसवाले के मोटापे का मजाक बनाया, उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, बगैर ये जाने कि मोटापा उस पुलिस वाले की च्वाइस नहीं बल्की मजबूरी भी हो सकती है.

चूंकि पुलिस वाला मुंबई पुलिस से नहीं था, तो मुंबई पुलिस का जवाब देना भी वाजिब था. शायद शोभा डे को गलती का एहसास भी हुआ हो. मुंबई पुलिस का कहना था कि 'मिस डे, हमें भी मजाक पसंद है, लेकिन इस बार यह मजाक बिल्कुल अच्छा नहीं है, यह वर्दी और पुलिसवाला हमारा नहीं है. हम आप जैसे जिम्मेदार लोगों से और बेहतर की उम्मीद करते हैं.'

मुंबई पुलिस की प्रतिक्रिया भी ऐसी ही है, जैसे कि यदि यह पुलिवसाला महाराष्‍ट्र का होता तो उन्‍हें एतराज न होता. अब चाहे वो पुलिस वाला हो या कोई आम आदमी, किसी भी व्यक्ति का सोशल मीडिया पर मजाक बनाना किसी जिम्मेदार व्यक्ति से अपेक्षित नहीं होता. पर पुलिसवाले का अपमान करने पर माफी मांगना तो शोभा जी को सही नहीं लगा, लिहाजा समझाइश देते हुए उन्हेंने एक और ट्वीट कर दिया, जिसमें लिखा था कि  'महाराषट्र पुलिस को प्रणाम. अपमान करने का मेरा कोई इरादा नहीं था. अगर ये तस्वीर सच है तो मध्यप्रदेश पुलिस को डायटीशियन से संपर्क करना चाहिए'

हां, भई वो इत्ती बड़ी लेखिका हैं, पुलिसवाले को डायटिंग करने का ज्ञान तो दे ही सकती हैं. पर देखिए फिर से गलती कर गईं...उस पुलिसवाले के बारे में बिना कुछ जाने, ज्ञान देने की.

अपने मोटापे की वजह से सोशल मीडिया पर मजाक बनकर रह गए इस पुलिसवाले की बात सुनेंगे तो हम सबको खुद पर ही शर्मिंदगी होगी, कि जाने अंजाने हम भी सोशल मीडिया पर लोगों के किए गए मजाक में हिस्सेदार बन जाते हैं. सिर्फ एक लाइक करके हम उन असंख्य लोगों के मनोबल की धज्जियां उड़ा डालते हैं, जो देखने भालने में हम सबसे जरा अलग होते हैं. जरा गौर करें...अगर किसी महिला के साथ बॉडी शेमिंग होती है तो फैमनिस्ट ब्रिगेड तुरंत हरकत में आती है, अच्छे बुरे पर जमकर बहस होती है, पर पुरुषों के लिए सारे कायदे क्यों भुला दिए जाते हैं, वैसे हर मामले में बराबरी चाहिए, यहां कैसे भूल गईं?

मध्यप्रदेश के नीमच शहर में 58 वर्षीय दौलतराम जोगावत बतौर इंस्पैक्टर तैनात हैं. उनका कहना है कि- 'मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता. अगर मैडम कोई वेट लॉस ट्रीटमेंट के बारे में जानती हों तो मोटापा कम करने में मेरी मदद कर सकती हैं. किसी के बारे में बिना कुछ जाने मजाक बनाना अच्छी बात नहीं है. अगर वो चाहें, तो मेरे इलाज का खर्च उठा सकती हैं, भला कौन पतला नहीं होना चाहेगा?'

'मेरे मोटापे का कारण मेरा ज्यादा खाना खाना नहीं है, बल्कि मेरी बीमारी है. 1993 में मेरा गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ, जिसकी वजह से शरीर में इंसुलिन इंबैलेंस हो गया, और इसकी वजह से मोटापा बढ़ गया.'

inspector650_022317020631.jpgऑपरेशन से पहले बिल्कुल फिट थे इंस्पैक्टर साहब

पिछले तीन सालों से उनके मोटापे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर घूम रही है. Funny Indian police images, Indian police- Majakia.com, और efficient Indian police-lol जैसे पोर्टल्स पर पड़ी हुई है. कहने की जरूरत नहीं है कि इस इंसान को कैसा लगता होगा जब इनपर भद्दे कमेंट्स किए जाते होंगे. पहले से ही आहत दौलतराम जोगावत इस बार टूट गए. 2019 में वो रिटायर हो जाएंगे, लेकिन कह रहे हैं कि 'इस मामाले में मैं अपने वकील से बात करुंगा और शोभा डे को नोटिस भिजवाउंगा.सोशल मीडिया पर जब अपनी तस्वीर देखता हूं तो बहुत दुखी होता हूं. भारत आजाद देश है, लोगों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने की पूरी आजादी है, लेकिन इससे किसी को आहत और शर्मिंदा तो महसूस नहीं होनी चाहिए न.'

उम्मीद है शोभा डे ने जब ये सब सुना होगा तो वो भी शर्मिंदा हुई होंगी और आगे से किसी का भी मजाक बनाने से पहले सौ बार सोचेंगी. आखिर संवेदनशीलता भी कोई चीज है. 

ये भी पढ़ें-

बीती रात ट्विटर पर हुए दो घमासान, आप किधर हैं ?

वैलेरी से मिलिए, आप अपने शरीर से प्यार करने लगेंगे

सेना प्रमुख का फिटनेस फॉर्मूला, 10 किलोमीटर दौड़ो रोज

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय