New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 मार्च, 2017 05:54 PM
डॉली बंसीवार
डॉली बंसीवार
  @dolly.bansiwar
  • Total Shares

कुछ दिनों पहले एक दोस्त से बात हो रही थी. कह रहा था कि एक्स-प्रेमिका पिछले आठ-दस दिनों से अक्सर फोन कर रही है. अब मतलब एक्स थी तो ब्रेक-अप भी हुआ ही होगा शायद. दरअसल ब्रेक-अप हुआ ही नहीं था. परेशानी ये थी की लड़की काफी काबिल थी और लड़का अपने स्ट्रगल पीरियड से गुजर रहा था. लड़की ने पिछले एक साल से बात ही नहीं की और जब लड़का बात करने की कोशिश करता भी तो वो घर वालों का डर दिखाने लगती थी. आज लड़का कुछ कर रहा है. थोड़ा सा कामयाब हो रहा है तो लड़की फिर से कांटेक्ट करने कि कोशिश कर रही है.

woman-walking-away-6_030817123941.jpg

अब बात करते हैं अपने सामाजिक ढांचे की, जहां दहेज लेना और देना दोनों ही बुरी बात है. लड़की पढ़ी-लिखी है, कमाती है. ऐसे में लड़का अगर दहेज लेता है तो वो और उसका परिवार दोनों ही सजा के काबिल हैं. लड़की पढ़ी-लिखी कमाऊ नहीं भी है और लड़के वाले दहेज ले रहे हैं तब तो और भी सजा के काबिल है. ये होना ही चाहिए क्योंकि दहेज प्रथा की शुरुआत एक सकारात्मक तरीके से हुई लेकिन समाज ने उसे सहूलियत और जरुरत के हिसाब से एक दूसरा ही अन्जाम बना डाला. जहां दहेज भेंट नहीं बल्कि लड़की के मां- बाप के लिए एक अभिशाप बन कर सामने आई और जिसके कारण न जाने कितनी बेटियों ने जान कि अहुति दी. लेकिन हमें दूसरे पक्ष की तरफ भी देखना चाहिए.

अक्सर लड़कियां कहती हुई मिल जाएंगी कि ये पुरूषों की बनाई हुई हिप्पोक्रेट दुनिया है, जहां लड़के खूबसूरत पढ़ी-लिखी लड़की ही चाहते हैं. हां बेशक है, मर्दों ने इसे अपने हिसाब से बनाया है और औरतों को उसी के अनुसार रहने के लिए उनकी सोच बना डाली है. लेकिन मुझे तब समझ नहीं आता जब लड़कियां अपना बॉयफ्रेंड 'टॉल, डार्क, हैंड्सम' ढूंढती हैं. वो पढ़ा-लिखा होना चाहिए, कमाऊ होना चाहिए, घर जागीर होनी चाहिए और खुले विचारों वाला तो होना ही चाहिए. क्यों भाई? तब तुम्हारी 'हिप्पोक्रेसी' नहीं होती ये? तुम उस दौरान उस लड़के का साथ नहीं दे सकती जो उसका स्ट्रगल का वक्त है? जब उसे तुम्हारी सबसे ज्यादा ज़रुरत होती है! उस वक्त आपको वेल सेटल्ड लड़का चाहिए...जब तक चला तब तक चला जब घर वालों ने अच्छा लड़का खोज लिया तो शादी उस से कर ली.

1650_030817124019.jpg

ठीक वैसे ही...आजकल तलाक के किस्सों में दूसरा पहलू भी दिखने लगा है. अब तक लड़के ही लड़कियों को छोड़ते हुए दिखते थे. तब अक्सर लेखक सिर्फ औरतों का ही रोना रोते थे. लेकिन दूसरे पहलू को अक्सर अनदेखा कर जाते थे. सोचा है कभी उस लड़के के घर वालों पर क्या गुजरती होगी. वो किस ट्रॉमा से गुजरते हैं? क्योंकि मर्द अक्सर तलाक देते हैं...उनके एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर होते हैं...इसीलिए सबको एक लकड़ी से हांकना शुरू कर दिया. लड़के वाले दहेज भी न लें और जब आपकी बेटी तलाक लेना चाहे तो उसे मुआवज़े में पैसा भी लड़के वाले ही दें! ये आपकी हिप्पोक्रेसी नहीं है?  

समाज एक सोच से नहीं चलता...तुम अपनी दसों उंगलियां घी में रखना चाहती हो...और सिर कढाई में. अगले बन्दे को अकेला बंजर में छोड़कर. एक औरत होने के नाते हम अपने अधिकार आज मांग ही नहीं रहे, हम लड़कर ले रहे हैं. ऐसे में हमें जरुरत है कि हम सामने वाले के अधिकारों की भी उतनी ही इज्ज़त करें. क्योंकि हम जो मांग रहे हैं वो हमारे हक हैं लेकिन हमारा कोई हक नहीं बनता कि हम दूसरों के हकों को छीनें या उनका गलत फायदा उठायें. देखा जाए तो समाज में पुरुष भी औरतों को उनके हकों को पाने की कवायद में उनके साथ हैं.

जब हम कहते हैं कि एक एमसीपी से शादी नहीं करेंगे तो यहां हमें भी अपने खयालातों को लेकर लिबरल बनना चाहिए. आज क्योंकि ‘विमेंस डे’ है तो वुमनहुड को गर्व और सम्मान के साथ हमें मानना चाहिए. जहां औरत के अधिकार और समानता की बात आती है, वहां हमें पीछे नहीं हटना चाहिए. शुरुआत हमसे होगी और हमें ही करनी होगी. क्यों न आज एक दृढ निश्चय ये लें कि आज से अगर हम किसी के घर कि ‘बाई’ नहीं बनना चाहतीं तो किसी को एटीएम भी नहीं समझना चाहिए. पुरूषों की जवाबदेही उन्हीं की भाषा में करनी होगी. तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को सही मायनों में समानता का अधिकार समझा सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

महिला दिवस पर महिलाएं नागिन क्यों बन जाती हैं?

हमें वूमेन नाइट की जरुरत है, डे की नहीं !

लेखक

डॉली बंसीवार डॉली बंसीवार @dolly.bansiwar

लेखक एक एंटरटेनमेंट चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय