New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 दिसम्बर, 2016 07:32 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

सीरिया में एक छोटी सी बच्ची हंसती मुस्कुराती हुई, अपनी मां के साथ खुशी के कुछ पल बिता रही थी. वो गाना गा रही थी और उसकी मां उसे कैमरे में रिकॉर्ड कर रही थी. उसे गाना गाते हुए अभी 40 सैकंड ही बीते थे कि घर के बाहर एक बम गिरा. और इस लड़की की दुनिया ही बदल गई.

धमाका इतना तेज था कि पूरा घर हिल गया. इस बात की जानकारी नहीं आई है कि इस धमाके से किसी को कोई नुकसान हुआ या नहीं. लकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सीरिया में हो रहे संघर्ष से बच्चे कितने प्रभावित हैं ये उसका ताजा उदाहरण है. पिछले दिनों भी 5 साल के एक बच्चे उमरान दकनिश की तस्वीर ने सीरिया के हालातों का भयानक चेहरा दुनिया के सामने रखा था.

ये भी पढ़ें- एलन कुर्दी के बाद अब उमरान की ये वायरल तस्वीर दुनिया को रुला रही है

1_082416123324.jpg
 इस हमले में उमरान के 10 वर्षीय भाई की मौत हो गई थी

इस लहु-लुहान बच्चे को बम विस्फोट से नष्ट हो चुकी एक बिल्डिंग से बचाकर निकाला गया था. और पिछले साल वायरल हुई एलन कुर्दी की तस्वीर को भला कौन भूल सकता है जिसने पूरी दुनिया को झंकझोर कर रख दिया था.

ये भी पढ़ें- ऐसा पोकेमॉन गेम किसी ने अब तक देखा नहीं होगा !

enfant-syrien-echoue_082416123337.jpg
 एलन सीरिया से यूरोप शरण के लिए जाते समय समुद्र में डूब गया था और उसकी लाश बहकर तुर्की के समुद्र तट पर आ गई थी

गाना गाती ये बच्ची फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन सीरिया में बम के धमाके बच्चों के जीवन में दहशत घोल रहे हैं और कितने ही मासूमों की जान ले रहे हैं. लेकिन इनकी चीखें सुनने वाला कोई नहीं है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय