New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 17 जनवरी, 2017 10:46 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हाल ही में विसल्टर, कनाडा से एक स्नो बोर्डर का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्नोबोर्डर टॉम ओए स्नोबोर्डिंग के दौरान एक छोटी सी गलती कर बैठते हैं जिसके कारण हिमस्खलन हो जाता है. गलती थी ताजा गिरी बर्फ पर स्नो बोर्डिंग करना.

शुक्र है कि उनके पास फ्लोटिंग एयरबैग था जिसकी वजह से वो बर्फ के ऊपर आ सका. टॉम के हेलमेट में लगे कैमरे से ये सब रिकॉर्ड किया गया.

भारत में भी NIT हिमाचल के दो छात्रों की ट्रेकिंग करते समय मौत हो गई. उनकी मौत का कारण था ठंड. ये तो सही है कि मौज मस्ती के लिए बर्फीली जगहों का मजा लेना आम बात है, लेकिन एडवेंचर कब और किस हद तक करना है इसके बारे में भी थोड़ा सोचना चाहिए. 'क्या फर्क पड़ता है, कोई पहाड़ थोड़ी ना टूट जाएगा' जैसी सोच रखना कुछ हद तक सही है, लेकिन विपत्ती किसी का पता पूछकर नहीं आती. थोड़ा ख्याल खुद को भी रखना ही होगा.

कुछ इस तरह खतरे में पड़ गई स्नोबोर्डर की जान...

 

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय