New

होम -> सोशल मीडिया

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 05 नवम्बर, 2015 06:26 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

एक समाजिक कार्यकर्ता कुंदन श्रीवास्तव ने अपने फेसबुक पेज पर दो फोटो डाले जिसमें दो लड़कियों ने ऐसे कपड़े पहन रखे थे जिससे उनकी ब्रा और पीठ साफ नजर आ रही थी. इन फोटो के माध्यम से कुंदन ने भारत में इस तरह के फैशन का विरोध जताया. इस पोस्ट को फेसबुक पर करीब 3600 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. और 9950 लोगों ने पसंद किया है. 

kundan-post_110515053011.jpg
                                                          इस पोस्ट को लेकर छिड़ी बहस

लेकिन इसी पोस्ट के कारण कुंदन लोगों की आलोचनाओं का शिकार हुए. जहां कुछ लोगों ने इस पोस्ट का समर्थन करते हुए कुंदन का साथ दिया, वहीं उन्हे कुछ हाई प्रोफाइल लोग जैसे सोशल एक्टिविस्ट और CPI(ML) सदस्‍य कविता कृष्णन और बेबाक सेलेब्र‍िटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.

3_110515053225.jpg
                                                        इस पोस्ट पर आए कुछ तीखे कमेंट्स

कुंदन के फेसबुक पेज के अनुसार वो एक सोशल एक्टिविस्ट हैं और उनका नारा है ‘Empowering Women, Empowering India’. वो दिल्ली के बाहर 'Be In Humanity Foundation' भी चला रहे हैं जो समाज के हर तबके की महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम करती है. लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी करना कुछ महिलाओं को नागवार गुजरा.

फेसबुक पर ही नहीं, ट्विटर पर भी इस पोस्ट को लेकर युद्ध की स्थिति बनी हुई है.  

#महिलाएं, #आधुनिक, #महिला सशक्तिकरण, महिलाएं, आधुनिक, महिला सशक्तिकरण

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय