New

होम -> सोशल मीडिया

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 जनवरी, 2017 05:15 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

पाकिस्तान ने सोमवार को ही अपनी सबमरीन से लॉन्च होने वाली पहली टेस्ट मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया है. कम से कम बताया तो यही है कि परिक्षण सफल रहा और पाकिस्तान अब सेकंड स्ट्राइक कर सकता है. ये मिसाइल 450 किलोमीटर तक मार कर सकती है. पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (पाकिस्तानी मिलिट्री का मीडिया विंग) ने ये बात अपने स्टेटमेंट में कही है. बाबर-3 को हिंद महासागर से किसी पनडुब्‍बी से दागा गया था.

ये तो हुई बाबर-3 की बात, लेकिन सोशल मीडिया पर बाबर बड़े ही अजीब कारण से फेमस हो रही है. @RajFortySeven (ट्विटर यूजर जो सैटेलाइट इमेज एक्सपर्ट हैं) दावा करते हैं कि बाबर का परीक्षण झूठा है और पाकिस्तान ने फैक्ट्स को तोड़ा-मरोड़ा है. आधिकारिक तौर पर जारी किए गए बाबर-3 के वीडियो का विश्लेषण करते हुए उन्होंने बताया है कि यह वीडियो फर्जी है.

पाकिस्तान का नाम आते ही इंडियन्स बड़े टची हो जाते हैं. और सोशल मीडिया वॉर के जमाने में तो लोग कुछ ऐसे भिड़ते हैं जैसे बस जंग का मैदान यही हो. अब देखिए बाबर को लेकर कैसे भिड़ गए हिंदुस्तान और पाकिस्तान..

ये भी पढ़ें- कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा...

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय