New

होम -> सियासत

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 अगस्त, 2017 10:50 AM
ऑनलाइन एडिक्ट
ऑनलाइन एडिक्ट
 
  • Total Shares

सराहा के आने से ऐसा लग रहा है जैसे बेरोजगार लोगों को काम मिल गया हो. एक के बाद एक सभी की फेसबुक वॉल सी ग्रीन रंग के मैसेज बैकग्राउंड से भर गई हैं. अब जरा सोचिए अगर इस पूरे चक्कर में हमारे देश के नेता भी शामिल हो जाएं तो? अपनी कल्पनाओं को थोड़ा उड़ने दीजिए और सोचिए कि उन्हें कौन और कैसे मैसेज करता?

1. केजरीवाल -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

वैसे तो इस मैसेज में नाम तो नहीं है, लेकिन जिस तरह से लिखा गया है ऐसा लगता है कि शायद ये कपिल मिश्रा की तरफ से आया होगा...

2. नरेंद्र मोदी -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

अब मोदी जी के विदेश दौरे पर ना जाने से राहुल गांधी को बुराई करने का नया मुद्दा नहीं मिल रहा तो शायद ये उन्हीं ने लिखा हो.

3. नीतीश कुमार

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

अब ऐसा मैसेज तो शरद यादव ही नीतीश कुमार को कर सकते हैं. वे नीतीश से दो-दो हाथ करने पर जो आमादा हैं.

4. लालू यादव -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

इसके बारे में तो खुद ही सोचिए. शायद मीसा भारती के मन में कुछ ऐसा ही चल रहा हो.

5. अमित शाह -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

अब ये तो अहमद पटेल का मैसेज ही हो सकता है!

6. अरुण जेटली -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

इसके तो खुद ही गेस कर लीजिए कि किसने अरुण जेटली को ये मैसेज भेजा होगा.. स्वामी.. स्वामी...

7. राबड़ी देवी -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

पापा पर गुस्सा निकालने के बाद शायद मां पर भी इसी तरह का गुस्सा निकाल सकती हैं मीसा जी...

8. तेजस्वी यादव -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

आखिर सीएम साहब बिहार को किसी गलत हाथ में जाते कैसे देख सकते हैं...

9. अखिलेश यादव -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

चाचा का भतीजे के नाम खुला मैसेज...

10. राहुल गांधी -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

बिलावल भुट्टो की जगह ये और कौन हो सकता है. आखिर उनसे भी तो न हो पाया.

11. ममता बनर्जी -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

दीदी को प्रधान सेवक की तरफ से निमंत्रण पत्र...

12. शशिकला -

सराहा, नेता, राजनीति, सोशल मीडिया

ये ताना तो शशिकला को पन्नीरसेल्वम ही मार सकते हैं...

ये भी पढ़ें-

फेसबुक पर सराहा के मैसेज से हैं परेशान तो करें ये काम...

अब गुमनाम नहीं रह पाएंगे सराहा पर मैसेज भेजने वाले!

लेखक

ऑनलाइन एडिक्ट ऑनलाइन एडिक्ट

इंटरनेट पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय