New

होम -> सियासत

बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 24 दिसम्बर, 2016 01:24 PM
राहुल कंवल
राहुल कंवल
  @rahul.kanwal.52
  • Total Shares

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रांत उत्तर प्रदेश में चुनाव की रणभेरी अब किसी भी वक्त बजने को है. मैदान सजने को तैयार है. सियासत के सूरमाओं ने अपने तरकश के तीरों को धार देना शुरू कर दिया है. इंडिया टुडे ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में अपने रिपोर्टर्स के साथ मैराथन कॉन्फ्रेंस अभी खत्म करके एक खास रिपोर्ट तैयार की है. सभी रिपोर्टर्स से पूछा गया था कि उनके क्षेत्र में नोटबंदी का क्या प्रभाव हुआ है. साथ ही ये सवाल भी किया गया था कि काले धन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का उत्तर प्रदेश के अहम चुनाव पर क्या संभावित असर हो सकता है. ग्राउंड जीरो पर तैनात कलम के सिपाहियों से जो फीड-बैक मिला, उसके आधार पर देश के सबसे बड़े चुनावी रण-क्षेत्र की तस्वीर आपके लिए यहां पेश की जा रही है. सबसे पहले जानिए इस पूरी कवायद के 10 बड़े निष्कर्ष-

up-election_650_122416122615.jpg
यूपी के जिलों में भले ही बीजेपी आगे हो, लेकिन एक गलती पूरा सियासी खेल बिगाड़ सकती है

1. बीजेपी की उत्तर प्रदेश में लोकप्रियता भारतीय सेना की और से एलओसी के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद शिखर पर पहुंच गई थी लेकिन नोटबंदी पर अमल के बाद इसमें कुछ उतार आया है. 

2. पहले बीजेपी की जो साफ बढ़त नजर आ रही थी वो स्थिति अब बदल गई है. अब बीजेपी और निकटतम प्रतिद्वंद्वी पार्टी के बीच बढ़त का अंतर घटा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में अपनी छवि ऐसे नेता की बनाने में सफल रहे हैं जो विकास को अपने अजेंडे में सबसे ऊपर रखता है. दिलचस्प ये है कि खुद मुख्यमंत्री को लेकर जो अवधारणा है वो समाजवादी पार्टी की छवि के मुकाबले कहीं ज्यादा अनुकूल है.

3. जिन 71 जिलों का विश्लेषण किया गया उनमें बीजेपी को 32 जिलों में बढ़त नजर आई. वहीं समाजवादी पार्टी 30 जिलों में फ्रंट-रनर के तौर पर दिखाई दी. प्रदेश में फिलहाल बीजेपी अव्वल दिख रही है, लेकिन ऐसी धारणा भी सामने आई कि अगर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन करने में कामयाब होती हैं तो प्रदेश का चुनावी परिदृश्य बदल भी सकता है. शुरू में प्रदेश के मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी से छिटकते नजर आ रहे थे लेकिन कोई और मजबूत विकल्प नहीं दिखने की वजह से उनका झुकाव फिर इसी पार्टी की ओर बढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी का कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है.  

4. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) इस बेहद अहम चुनाव में मतदाताओं में कोई खास पैठ बनाती नजर नहीं आ रही है. इंडिया टुडे ग्रुप के रिपोर्टर्स के आकलन के मुताबिक बीएसपी उत्तर प्रदेश के सिर्फ 7 जिलों में बढ़त बनाए हुए है.

5. प्रशांत किशोर की रणनीति और राहुल गांधी के हाई-वोल्टेज कैंपेन के बावजूद कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में हालत खस्ता है. पार्टी प्रदेश में सिर्फ एक जिले में बढ़त बनाती नजर आ रही है. यही हाल चौधरी अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का भी है. आरएलडी को भी सिर्फ एक ही जिले में बढ़त हासिल है.

6. उत्तर प्रदेश में जिला दर जिला अब मजदूरों का उलटा पलायन हो रहा है. शहरों में भुगतान नहीं होने की वजह से उन्हें लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है.

7. नोटबंदी ने स्थानीय उद्योगों पर बहुत बुरा असर डाला है. किसान भी बीज नहीं खरीद पाने की वजह से परेशान हैं. औसतन फैक्ट्रियों का उत्पादन 30 फीसदी तक गिर गया है.

 

up-election_651_122416122717.jpg
 बीएसपी और कांग्रेस अभी भी काफी पीछे हैं

8. महिलाएं इसलिए दुःखी हैं कि उन्हें पतियों से छुपा कर की गई बचत को सामने लाना पड़ा जिससे कि अवैध करार दिए जा चुके नोटों को नए नोटों में बदलवाया जा सके.

9. हालांकि पूरे प्रदेश में लोगों को भारी असुविधा का सामना है लेकिन वो फिर भी मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी दिल से देश का भला करना चाहते हैं. ये सिर्फ प्रधानमंत्री की निजी लोकप्रियता है जिसने स्थिति को हाथ से निकलने से रोक रखा है.

10. लोग 30 दिसंबर की समयसीमा को बहुत महत्व दे रहे हैं. उन्हें प्रधानमंत्री के इस आश्वासन पर भरोसा है कि दिसंबर के अंत तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. अगर नववर्ष में भी हालात नहीं सुधरे तो बीजेपी की लोकप्रियता में तेजी से उतार आ सकता है.

 उत्तर प्रदेश के सभी जिलों पर नोटबंदी का असर और लोगों का झुकाव...

(पश्चिमी उत्तर प्रदेश- 15 जिले, बीजेपी-7, एसपी-6, बीएसपी-1, आरएलडी-1)

1. जिला-  सहारनपुर

नोटबंदी का असर- होजरी, लकड़ी, निर्माण,जूलरी डिजाइनिंग पर असर पड़ा, सब्जियों के दाम गिरे, एटीएम अमूमन खाली

झुकाव- बीएसपी

 

2. जिला-  मुजफ्फरनगर

नोटबंदी का असर- चीनी/गुड़ उद्योग प्रभावित, अधिकतर कागज मिलें बंद

झुकाव- बीजेपी     

                            

3. जिला-  बिजनौर

नोटबंदी का असर- हथकरघा कारोबार में रोजगार

झुकाव- बीजेपी बनाम बीएसपी  

                                               

4. जिला-  अमरोहा

नोटबंदी का असर- प्रदर्शन, सड़क जाम, धरना, बैंक-एटीएम में कैश की किल्लत

झुकाव- बीजेपी

 

5. जिला-  मुरादाबाद

नोटबंदी का असर- कैश सप्लाई में सुधार, पान दुकानों तक में पेटीएम     

झुकाव- एसपी बनाम बीएसपी

up-election_653_122416122836.jpg
 सभी जिलों में लोग परेशान हैं
 

6. जिला-  बागपत

नोटबंदी का असर- चीनी/गुड़ उद्योग, ऑटो रिम निर्माता प्रभावित  

झुकाव- बीजेपी

 

7. जिला-  मेरठ

नोटबंदी का असर- क्रिकेट-बैट निर्माता,जूलरी कारीगर प्रभावित, भुगतान संकट  से श्रमिक मूल गावों की और लौटने को मजबूर, व्यापार 50-60% गिरा

झुकाव-  एसपी-बीजेपी टक्कर 

   

8. जिला-  बुलंदशहर

नोटबंदी का असर- पारंपरिक कुम्हार-शिल्पकार छोटा व्यापार प्रभावित, 85% किसान नकदी ना होने से बीज, उर्वरक खरीदने में असमर्थ

झुकाव-  एसपी/बीएसपी

 

9. जिला-  अलीगढ़

नोटबंदी का असर- ताला, पीतल उद्योग प्रभावित 2000 रुपए के नए नोटों की कम सप्लाई

झुकाव-  एसपी (मुस्लिम फैक्टर)

 

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में सज गई हैं चुनावी दुकानें

 

10. जिला-  मथुरा

नोटबंदी का असर- धार्मिक पर्यटन, चांदी कारोबार, पेड़ा निर्माता प्रभावित, कारोबार 70% गिरा

झुकाव-  आरएलडी/एसपी

 

11. जिला-  आगरा

नोटबंदी का असर- चमड़ा कारोबार गिरा, बेरोजगारी 70% बढ़ी, महिलाएं सीक्रेट बचत बैंकों में जमा करने से नाराज

झुकाव-  बीजेपी बनाम एसपी

 

12. जिला-  हापुड़

नोटबंदी का असर- हैंडलूम, चीनी-गुड़ उद्योग प्रभावित किसान बीजेपी से नाराज

झुकाव-  एसपी, कांग्रेस

 

13. जिला-  शामली

नोटबंदी का असर- स्टील उद्योग प्रभावित, कई फैक्ट्री बंद, फैक्ट्री मजदूरों को भुगतान नहीं, आटा, पेपर मिल प्रभावित

झुकाव-  बीजेपी

 

14. जिला-  संभल

नोटबंदी का असर- किसान, श्रमिक प्रभावित, कैमिकल-मिंट फैक्ट्रियों में कच्चे माल की कमी

झुकाव-  बीजेपी

 

15. जिला-  हाथरस

नोटबंदी का असर- हींग, कपड़ा उद्योग, कृषि प्रभावित

झुकाव- एसपी बनाम बीजेपी

 

(पूर्वी उत्तर प्रदेश 27 जिले- बीजेपी 12, एसपी 13, बीएसपी 2) पूर्वांचल

 

16. जिला-  बहराईच

नोटबंदी का असर- किसान, मजदूर प्रभावित, मजदूरों की कमी से धान की फसल अभी तक खड़ी

झुकाव-  बीएसपी, एसपी, बीजेपी

 

17. जिला-  श्रावस्ती

नोटबंदी का असर- मोदी के वादे पर बड़ी उम्मीदें, 30 दिसंबर के बाद स्थिति सुधरेगी

झुकाव-  बीजेपी

 

18. जिला- बलरामपुर

नोटबंदी का असर- किसान प्रभावित, धान फसल अब भी खड़ी

झुकाव-  बीजेपी

 

19. जिला- गोंडा

नोटबंदी का असर- मजदूरों को देने के लिए नकदी नहीं, ग्रामीणों को एटीएम चलाने में दिक्कत

झुकाव-  एसपी

 

20. जिला- फैजाबाद

नोटबंदी का असर- अयोध्या के मंदिरों में चंदा प्रभावित, उद्योग, कृषि प्रभावित, सब्जियों के दाम गिरे

झुकाव- बीजेपी, एसपी    

 

21. जिला- सुल्तानपुर

नोटबंदी का असर- लघु उद्योग, श्रमिक प्रभावित, नोटबंदी राजनीतिक मुद्दा बना

झुकाव- एसपी, बीजेपी   

                        

22. जिला- अमेठी

नोटबंदी का असर- लघु उद्योग, श्रमिक प्रभावित, नोटबंदी राजनीतिक मुद्दा बना

झुकाव- एसपी, बीजेपी

 

23. जिला- अम्बेडकरनगर

नोटबंदी का असर- धार्मिक चंदा, कृषि प्रभावित

झुकाव- बीएसपी, बीजेपी    

 

24. जिला- बस्ती

नोटबंदी का असर- सब वर्ग प्रभावित, बैंकों में कतारें जारी

झुकाव- एसपी

 

25.  जिला- सिद्धार्थनगर

नोटबंदी का असर- सब वर्ग प्रभावित, बैंकों में कैश की कमी

झुकाव- एसपी

 

26.  जिला- महराजगंज

नोटबंदी का असर- निर्माण मजदूर, दिहाड़ी मजदूर प्रभावित

झुकाव- बीजेपी

 

27. जिला- गोरखपुर

नोटबंदी का असर- व्यापार गिरा, किसान मजदूर प्रभावित, शहर और गांव दोनों जगह कैश की किल्लत

झुकाव- बीजेपी

 

28. जिला- कुशीनगर

नोटबंदी का असर- किसान मजदूर प्रभावित, गुड़ उद्योग पर बुरा असर

झुकाव- बीजेपी        

 

29. जिला- देवरिया

नोटबंदी का असर- खेती, अन्य कारोबार प्रभावित, ग्रामीण, दिहाड़ी मजदूरों का कैश की कमी से बुरा हाल

झुकाव- बीजेपी    

 

 30. जिला- आजमगढ़

नोटबंदी का असर- बुनकर, किसान प्रभावित, उलटा पलायन, मनरेगा का 100 दिन कार्यक्रम ठप

झुकाव- एसपी

up-election_652_122416122917.jpg
 छोटे कारोबारियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है
31. जिला- मऊ

नोटबंदी का असर- व्यापारी, बुनकर प्रभावित, कैशलेस ट्रांजेक्शन दूर की कौड़ी, बैंकों में कैश की कमी

झुकाव- बीजेपी

 

32. जिला- बलिया

नोटबंदी का असर- किसान, छोटा व्यापार प्रभावित, बैंकों में कैश की किल्लत जारी

झुकाव- एसपी 

 

33. जिला- गाजीपुर

नोटबंदी का असर- पिछड़ी जातियां, श्रमिक प्रभावित, छोटे मूल्य के नोटों की किल्लत

झुकाव- एसपी

 

34. जिला- वाराणसी

नोटबंदी का असर- बुनकर, साड़ी उद्योग प्रभावित, कारोबार 60% गिरा, लकड़ी खिलौना व्यापार 40% गिरा

झुकाव- बीजेपी 

 

35. जिला- जौनपुर

नोटबंदी का असर- सब्जियों की बिक्री गिरी, फूलों की खेती पर बुरा असर

झुकाव- बीजेपी, एसपी

 

36. जिला- चंदौली

नोटबंदी का असर- कैश की कमी से लोग नाराज, किसान प्रभावित

झुकाव- एसपी

 

37. जिला- मिर्जापुर

नोटबंदी का असर- टमाटर निर्यात पर बुरा असर, किसानों की आर्थिक हालत बहुत खस्ता

झुकाव- बीजेपी

 

38. जिला- सोनभद्र

नोटबंदी का असर- किसान फसल सस्ती बेचने को मजबूर

झुकाव- बीजेपी

 

39. जिला- इलाहाबाद

नोटबंदी का असर- कैश सप्लाई में पहले से सुधार, गांव में भी लोग कर रहे हैं कैश ट्रांजेक्शन

झुकाव- एसपी

 

40. जिला- संतकबीरनगर

नोटबंदी का असर- पुलिस को कानून व्यवस्था का डर, बैंकों में कैश की कमी से लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है

झुकाव- एसपी

 

41. जिला- भदोही

नोटबंदी का असर- कालीन निर्यात गिरा, कैश की कमी से फैक्ट्री मजदूरों पर बुरा असर  

झुकाव- एसपी, बीजेपी  

 

42. जिला- प्रतापगढ़

नोटबंदी का असर- आवंला बिक्री प्रभावित

झुकाव- एसपी, बीजेपी, कांग्रेस,अपना दल, बीएसपी

 

(बुंदेलखंड 11- बीजेपी 7, एसपी 2,बीएसपी 2)

 

43. जिला- जालौन

नोटबंदी का असर- मजदूर, किसान प्रभावित, कैश की कमी

झुकाव- बीजेपी

 

44. जिला- झांसी

नोटबंदी का असर- किसान मजदूर प्रभावित, बीज-उर्वरक खरीदने को पैसा नहीं

झुकाव- बीजेपी

 

45. जिला- बांदा

नोटबंदी का असर- कैश की भारी कमी, सूखा प्रभावित क्षेत्र, लोगों का उलटा पलायन

झुकाव- बीजेपी

 

46. जिला- महोबा

नोटबंदी का असर- पान उद्योग प्रभावित, पत्थर कूटने वाले बुरी तरह प्रभावित

झुकाव- बीएसपी

 

47.  जिला- ललितपुर

नोटबंदी का असर- बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा इलाका, किसानों की बुरी हालत, निजी साहूकारों से कर्ज लेने को मजबूर

झुकाव- बीजेपी

up-election_654_122416123003.jpg
 अधिकतर बैंकों में कैश की कमी है
48. जिला- हमीरपुर

नोटबंदी का असर- कैश की भारी कमी, किसान प्रभावित

झुकाव- बीजेपी

 

49. जिला- चित्रकूट

नोटबंदी का असर- धार्मिक पर्यटन 30%  गिरा, ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित, शहर लगभग सामान्य

झुकाव- बीजेपी

 

50. जिला- कौशांबी

नोटबंदी का असर- छोटे मूल्य के नोटों की कमी, 2000 का नोट तुड़ाना मुश्किल

झुकाव- बीएसपी   

 

51. जिला- कानपुर

नोटबंदी का असर- चमड़ा, होजरी उद्योग पर बुरा असर

झुकाव- बीजेपी

 

52. जिला- फतेहपुर

नोटबंदी का असर- गांवों में कैश नहीं, व्यापार गिरा

झुकाव- बीजेपी,एसपी,बीएसपी

 

ये भी पढ़ें- क्या यूपी में हाथी भूखों मरेगा?

 

53. जिला- औरैया

नोटबंदी का असर-  गावों में कैश की भारी किल्लत  

झुकाव- एसपी, बीएसपी

 

(मध्य यूपी (अवध)18 जिले- बीजेपी 6, एसपी 9, बीएसपी 2 कांग्रेस1)

 

54. जिला- बदायूं

नोटबंदी का असर- बैंकों में कैश की कमी, आलू की खेती प्रभावित

झुकाव- बीएसपी

 

55. जिला- बरेली

नोटबंदी का असर- जरी-कशीदाकारी निर्यात बुरी तरह प्रभावित, कच्चे माल और मजदूरों की कमी

झुकाव- बीजेपी

 

56. जिला- रामपुर

नोटबंदी का असर- बीड़ी उद्योग, किसान प्रभावित, जरी-कशीदाकारी कारोबार 80 फीसदी गिरा

झुकाव- एसपी 

 

57. जिला- पीलीभीत

नोटबंदी का असर- धार्मिक पर्यटन पर बुरा असर

झुकाव- बीजेपी

 

58. जिला- शाहजहांपुर

नोटबंदी का असर- लघु हथकरघा कारोबार प्रभावित

झुकाव- एसपी

 

59. जिला- लखीमपुर

नोटबंदी का असर- खीरी, चीनी-गुड़ कारोबार प्रभावित

झुकाव-  बीजेपी 

 

60. जिला- सीतापुर

नोटबंदी का असर- धार्मिक पर्यटन, बुनकर प्रभावित

झुकाव-  बीजेपी  

 

61. जिला- बाराबंकी

नोटबंदी का असर- हैंडलूम फैक्ट्रियां बंद, फूल-खेती प्रभावित

झुकाव-  एसपी,बीएसपी

 

62.  जिला- रायबरेली

नोटबंदी का असर- टायर-ट्यूब उद्योग बुरी तरह प्रभावित, बेरोजगारी बढ़ी, किसान बेहाल

झुकाव-  कांग्रेस, बीएसपी

 

63. जिला- उन्नाव

नोटबंदी का असर- चमड़ा कारोबार गिरा, मजदूर प्रभावित

झुकाव-  बीजेपी

 

64. जिला- हरदोई

नोटबंदी का असर- लघु उद्योग, चावल मिलें प्रभावित

झुकाव-  बीजेपी, एसपी

 

65. जिला-  कन्नौज

नोटबंदी का असर- इत्र उद्योग, आलू किसान बुरी तरह प्रभावित

झुकाव-  एसपी     

                                                                                   

66. जिला- फर्रूखाबाद

नोटबंदी का असर- आलू की बिक्री एक चौथाई दाम पर, जरी उद्योग बुरी तरह प्रभावित

झुकाव-  एसपी  

 

67. जिला- इटावा

नोटबंदी का असर- ग्रामीण, कृषि बुरी तरह प्रभावित

झुकाव-  एसपी, बीएसपी         

 

 68. जिला- मैनपुरी

नोटबंदी का असर- कृषि अर्थव्यवस्था प्रभावित, चीनी मिलें ठप

झुकाव-  एसपी, बीजेपी

 

69. जिला- फिरोजाबाद

नोटबंदी का असर- कांच उद्योग 70 फीसदी गिरा, किसानों को फसल का वाजिब मूल्य नहीं

झुकाव-  बीएसपी             

 

 70. जिला- एटा

नोटबंदी का असर- घुंघरू और घंटियों का उत्पादन 40 फीसदी गिरा,  सब्जियों की बिक्री में भारी गिरावट

झुकाव-  एसपी           

 

 71. जिला- कासगंज

नोटबंदी का असर- किसान बुरी तरह प्रभावित, नकदी और मजदूरों की कमी से धान की फसल अभी तक खड़ी 

 झुकाव-  एसपी

 

राहुल कंवल/विश्वजीत/हरमीत शाह सिंह की खास रिपोर्ट.

लेखक

राहुल कंवल राहुल कंवल @rahul.kanwal.52

लेखक टीवी टुडे ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर और प्रख्यात टीवी एंकर हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय