New

होम -> सियासत

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 01 दिसम्बर, 2016 05:04 PM
कुमार विक्रांत
कुमार विक्रांत
  @kumar.v.singh.9
  • Total Shares

बुधवार देर शाम अचानक Office of RG यानी राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से अपशब्द ट्वीट होने लगे. फिर क्या था खबर आग की तरह फैल गयी कि राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है. आनन फानन में राहुल के दफ्तर ने कांग्रेस के मीडिया विभाग को बताया.

जिसके बाद फौरन हरकत में आए मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि,’ये गिरी हुई हरकत है.’ इशारों इशारों में इसके पीछे राजनैतिक साज़िश होने का शक भी जता दिया. देर रात पार्टी ने इसकी शिकायत भी दिल्ली पुलिस में दर्ज करवा दी.

सुबह सभी को इंतजार था कि, राहुल संसद भवन में आकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. इसी इंतजार के बीच कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से अपशब्द ट्वीट होने लगे. साफ था कि अब पार्टी का आधिकारिक ट्विटर एकाउंट हैक हो चुका था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर हैकर्स का हमला, कहा क्रिसमस स्पेशल बाकी है !

इसी बीच सफेद कुर्ते पैजामे के ऊपर काली हाफ जैकेट पहने राहुल गांधी आ गए. बेफिक्र दिख रहे राहुल के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. एकाउंट हैक होने पर कोई तनाव नजर नहीं आया, उलटे ज्यादा रिलैक्स दिख रहे थे राहुल.

rahul-gandhi650_120116031202.jpg
 

उनसे पूछा गया कि आपका और आपकी पार्टी का एकाउंट हैक हो गया. जवाब देने के बजाय राहुल ज़ोर से हंसे. फिर सवाल हुआ कि नोटबंदी के बाद डिजिटल इंडिया की बात हो रही है और ट्विटर एकाउंट हैक हो रहा है, तपाक से मुस्कुराहट के साथ राहुल बोले- ये इनका स्टाइल है. इसके बाद राहुल अपने सांसदों के साथ बैठक करने चले गए.

दबी जुबान के कांग्रेस नेता ये बताना नहीं भूल रहे थे कि कोई तो राजनैतिक साज़िश इसके पीछे जरूर है. कोई प्रोफेशनल हैकर है, जिसने ये सब किया होगा. बाकी सोशल मीडिया में चल रही थ्योरीज़ पर कहा गया कि, सब बकवास लगता है, लेकिन दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इसकी जांच करके सच्चाई सामने लाये और जो भी दोषी हो उस पर एक्शन हो.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी : ट्विटर कांड के बाद जो हुआ वह सोशल मीडिया का काला अध्‍याय है

इसी बीच पूर्व संचार मंत्री कपिल सिब्बल भी इस विवाद में कूदे. मामले को राजनैतिक मोड़ देते हुए कहा कि, ये तो ट्विटर एकाउंट हैक हुआ है, सरकार इसकी जांच कराये और एक्शन ले. लेकिन अगर ऐसे ही किसी आम आदमी का बैंक एकाउंट हैक हो गया तो उसके तो सारे पैसे ही चले जायेंगे. सरकार एंटी हैकर्स के जरिये इसकी रोक थाम करे.

इसी के बाद राहुल गांधी बैठक से निकलकर लोकसभा में जाने लगे. फिर सवाल हुआ कि, हैकिंग को लेकर आप कुछ बोलेंगे, राहुल फिर मुस्कुराकर बोले- ये एक डिजिटल सुरक्षा के लिए बड़ा संकट है.

कुल मिलाकर अब कांग्रेस इस मुद्दे पर संभल कर ही सही लेकिन अपने हक़ में भुनाने की कोशिश में ज़रूर जुट गयी है.

लेखक

कुमार विक्रांत कुमार विक्रांत @kumar.v.singh.9

लेखक आज तक में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय