New

होम -> सियासत

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 फरवरी, 2017 04:16 PM
राकेश चंद्र
राकेश चंद्र
  @rakesh.dandriyal.3
  • Total Shares

यदि आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आप के लिए आवेदन पत्र में जन्म तिथि का विवरण डालना जरुरी होता है. लेकिन हमारे नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए अपनी जन्म तिथि बताना बिल्कुल भी जरुरी नहीं है. और हो भी क्योँ आखिर प्रदेश का भविष्य इन्हीं नेताओं के हाथों में सुरक्षित जो है. बात करते हैं चुनाव आयोग द्वारा लिए जाने वाले शपथ पत्रों की. उत्तराखंड, के नामांकनों को अगर देखें तो पिछले पांच सालों में कई नेताओं की उम्र महज तीन या चार साल ही बढ़ी है! लेकिन मजे की बात ये है कि पांच तक विधायक रहने के बाद ये हाल है. एक नज़र उन नेताओं पर जिन्हें अपनी उम्र ही नहीं पता है या फिर जिनकी उम्र पांच सालों में शपथ पत्र के हिसाब से सिर्फ तीन साल ही बढ़ी है.

malchand_650_020817050920.jpgमालचंद- ये शपथ पत्र में अपनी उम्र लिखना ही भूल गए हैं!

पुरोला विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मालचंद, शपथ पत्र में अपनी उम्र का जिक्र करना ही भूल गए हैं.

yashpal-arya_650_020817051324.jpgयशपाल आर्या- पांच साल में इनकी उम्र 7 साल बढ़ गई

वहीँ रामनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी रणजीत रावत ने इस बार अपनी उम्र 57 साल दर्ज की है. 2012 के चुनाव में उन्होंने अपनी उम्र 51 साल लिखी थी. मतलब पांच सालों में उनकी उम्र 6 साल बढ़ी है! वही कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले यशपाल आर्य की उम्र 2012 में 60 साल थी लेकिन अचानक पार्टी बदलते ही 67 हो गई है!

madan-singh-bisht_65_020817051423.jpgमदन सिंह बिष्ट- 5 साल में इनकी उम्र 3 साल ही बढ़ी है!

पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर द्वाराहाट सीट से चुनाव जीतने वाले मदन सिंह बिष्ट ने 2012 में अपनी उम्र 51 साल दिखाई थी. लेकिन पांच साल में उनकी उम्र केवल तीन साल ही बढ़ी है. इस बार उन्होंने अपनी उम्र 54 साल बताई है.

govind-singh-kunjwal_020817052103.jpgगोविंद सिंह कुंजवाल- 5 सालों में इनकी उम्र सिर्फ चार साल ही बढ़ी है!

जागेश्वर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की आयु में भी महज चार वर्षों का ही इजाफा हुआ है. कुंजवाल की उम्र 2012 में 67 साल थी.

manoj_650_020817051519.jpgमनोज तिवारी- 5 साल में इनकी उम्र तीन साल बढ़ी!

अल्मोड़ा से 2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे मनोज तिवारी पांच साल पहले 42 साल के थे. अब वह 45 मात्र साल के हैं.

bhimlal_650_020817051617.jpgभीमलाल आर्या- 5 साल में ये भी सिर्फ तीन साल ही बढ़े!

घनसाली से भाजपा के भीमलाल आर्य की उम्र पिछले चुनाव में 30 साल थी. आर्य इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अभी उनकी उम्र 33 वर्ष है.

mayukh_650_020817051713.jpgमयूख महर- 5 साल में इनकी उम्र तीन साल ही बढ़ी!

पिथौरागढ़ से 2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते मयूख महर तब 56 साल के थे. इस बार के शपथ पत्र में उन्होंने अपनी उम्र 59 साल बताई है. यानि पांच साल विधायक रहने के बाद उम्र में कुल इजाफा तीन साल का!

aadesh-chauhan_650_020817052930.jpgआदेश चौहान- इस बार अपनी उम्र ही भूल गए!बीएचइएल रानीपुर से भाजपा के टिकट पर जीतने वाले आदेश चौहान ने पिछली बार अपनी उम्र 38 वर्ष दिखाई थी. इस बार वे अपनी उम्र ही भूल गए.

ये भी पढ़ें-

शशिकला- पन्नीरसेल्वम के दंगल के बीच तमिलनाडु गवर्नर के 3 विकल्प

जयललिता की हत्या! अब तक हुए ऐसे Shocking खुलासे

यूपी जैसी सियासी घटनाएं और पात्र तमिलनाडु में भी !

लेखक

राकेश चंद्र राकेश चंद्र @rakesh.dandriyal.3

लेखक आजतक में सीनियर प्रोड्यूसर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय