New

होम -> इकोनॉमी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 14 मार्च, 2017 03:25 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

मोदी की लहर में सेंसेक्स भी लहरा उठा है. निफ्टी मार्च 2015 के 9119.20 के बेंचमार्क को पार कर 9,122 पर पहुंच गया. पिछले 52 हफ्तों में ये सबसे ऊपर गया है. वहीं सेंसेक्स भी 29,561 का आंकड़ा छू गया है. शेयर मार्केट में इस उछाल के पीछे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत को कारण माना जा रहा है.

एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार- 'यूपी के चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिलने की वजह से SGX निफ्टी में उछाल आया है. निफ्टी के 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुलने के आसार हैं.' उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की बड़ी जीत के बाद सरकार की सुधारवादी एजेंडे को बढ़ावा मिलने के रूप में देखा जा रहा है. इस कारण से विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने जमकर खरीददारी की है.

व्यापारियों ने कहा कि- इसके अलावा सर्राफा बाजार में अधिक तरलता आने की संभावनाओं से भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

collage_650_031417024245.jpgसेंसेक्स में उछालविधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का निवेशकों ने स्पष्ट रूप से स्वागत किया है. यूपी में पार्टी ने 37 वर्षों के बाद तीन चौथाई बहुमत के साथ सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की. पांच राज्यों के चुनाव में से बीजेपी को चार में से जीत मिली. पांच राज्यों के इस चुनाव परिणाम से विदेशी निवेशकों को भी बढ़ावा मिला है. निवेशक इस चुनावी परिणाम से 2019 के आम चुनावों के बाद भी देश में राजनीतिक स्थिरता के स्पष्ट संकेत मान रहे हैं.

भारतीय रुपया

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 66 पैसे मजबूत होकर 66.61 पर बंद हुआ था. आज अप्रैल 2016 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर खुला.

डब्ल्यूपीआई

फरवरी के लिए थोक मूल्य मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) का डेटा आज जारी होगा. जनवरी में मुद्रास्फीति की दर 30 महीने के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर थी. जबकि दिसंबर में थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति 3.39 प्रतिशत थी. 

चर्चित स्टॉक

बीएसई में 30 शेयरों में से 28 हरी बत्ती के साथ खुले हैं. इस होड़ में 5 फीसदी की बढ़त के साथ आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे है. इसके बाद लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी और आईटीसी हैं. इन सभी में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. निफ्टी बैंक 2% से अधिक के इजाफे के साथ खुला है. मार्च 2015 से निफ्टी के फायदे वाले शेयरों में यस बैंक (73 प्रतिशत), मारुति (62 फीसदी), बीपीसीएल (62 फीसदी), रिलायंस (44 फीसदी) और ग्रासिम (29 फीसदी) शामिल हैं.

sensex_650_031417030301.jpgसेंसेक्स पर चढ़ा भगवा जीत का खुमारबीएसई बैंक इंडेक्स में 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा तेजी आई है. इसके बाद कैपिटल गुड्स में 2.10 फीसदी और रीयल्टी सेक्टर में 1.61 फीसदी की तेजी आई.

वैश्विक बाजार

व्यापारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के इंतजार में बैठे हैं. इस बैठक के बाद ही पता चलेगा कि वो ब्याज दरों को बढ़ाएंगे या नहीं. इससे ये संकेत भी मिलेंगे कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीतियों को कसने के लिए कितना समय लगाएंगे. चीनी शेयरों ने 10.5 प्रतिशत की अपनी उम्मीदों के उलट शुरुआती लाभ में गिरावट दर्ज करते हुए केवल 9.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.11 प्रतिशत ऊपर था, हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 0.05 प्रतिशत की तेजी आई जबकि जापान की निक्केई 0.11 प्रतिशत कम रही.

ये भी पढ़ें-

यूपी चुनाव 2017 से लोकसभा चुनाव 2019 तक मोदी होंगे रॉबिनहुड

बीजेपी को अब एक ही सूरत में दी जा सकती है चुनौती

पाकिस्तान ने यूपी में खत्म किया भाजपा का वनवास !

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय