New

होम -> इकोनॉमी

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 20 अप्रिल, 2017 08:59 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

मोदी सरकार ईपीएफ खाता वालों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. पीएफ खाता वालों के लिए ये फायदे का सौदा होने वाला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब चार करोड़ अंशधारकों को 2016-17 के लिए उनकी भविष्य निधि में जमा धनराशि पर 8.65% का ब्याज मिलेगा.

इसके लिए वित्त मंत्रालय ने एक शर्त रखी है कि इससे सेवानिवृत्ति कोष को घाटा नहीं होना चाहिए. ईपीएफओ की स्कीम का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपका एक ईपीएफ खाता होना चाहिए.

इसी ईपीएफ खाते में आपकी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा हर महीन कटकर जमा होता है. आप चाहें तो इसमें आप अपनी इच्छा से ज्यादा पैसा भी जमा कर सकते हैं. रिटायर होने के बाद यह पैसा ईपीएफ खाताधारक को ब्याज के साथ वापस कर दिया जाता है.

epfo_042017084351.jpg

कितनी जमा करने पर कितना रुपए मिलेंगे

ईपीएफ खाता धारक की उम्र जैसे 30 साल है.30 साल तक अपने ईपीएफ खाते में हर महीने 7500 रुपए जमा करता है तो 60 की उम्र में वो रिटायर होता तो उसकी कुछ राशि 1.26 करोड़ हो जाएगी. इसी तरह कोई तीस साल का ईपीएफ खाताधारक अगले 30 साल तक अपने ईपीएफ खाते में हर महीन 15000 रुपये जमा करता है, तो जब वह 60 साल की उम्र पर रिटायर होगा तो उसकी कुल राशि 2.57 करोड़ रुपये हो जाएगी. इसमें एक शर्त है कि ब्याज दर कम से कम 8.65 फीसदी रहनी चाहिए.

epf-money_042017084404.jpg

अब ऐसे समझें पूरी फिल्म

पिछले साल यानी 2015-16 के वित्तीय वर्ष में सरकार ने 8.8 फीसदी ब्याज दर को घटाकर 8.7 प्रतिशत करने का फैसला किया था. वित्त मंत्रालय के इस फैसले पर उसकी काफी आलोचना हुई थी. आलोचना और विरोध के बाद मंत्रालय को आलोचना और विरोध के बाद मंत्रालय को इसे वापस से 8.8 प्रतिशत करना पड़ा था.

हालांकि वित्त मंत्रालय लगातार श्रम मंत्रालय से ईपीएफ ब्याज दरों को कम करने को कह कहा है. पर इस बात भी वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय की सिफारिशों को मानते हुए साल 2016-17 के लिए ब्याज दरों को 8.65 प्रतिशत रखा है. जॉब करने वालों के लिए ये खबर कोई खुशखबरी से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें-

आपको मिलने वाली इन सुविधाओं पर भी अब देना होगा टैक्स!

जीएसटी के लागू होते ही आपको होंगे ये 9 नुकसान!

1 अप्रैल से बदल जाएंगे इनकम टैक्स के नियम

#ईपीएफ, #खाता, #मोदी सरकार, Finance Ministry, Labour Minister, EPF

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय