New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 अप्रिल, 2017 05:37 PM
ऑनलाइन एडिक्ट
ऑनलाइन एडिक्ट
 
  • Total Shares

जनवरी में रिलीज़ हुई दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म xXx: Return of Xander Cage सिनेमाघरों से भले ही बहुत पहले उतर गई हो, लेकिन इंटरनेट पर इसका जलवा-जलाल अब तक कायम है. इस फिल्म का इंटरनेट पर जिक्र इतिहास कायम कर रहा है, तो उसकी वजह उतनी ही दिलचस्‍प है. हॉलीवुड, दीपिका पादुकोण, विन डीज़ल और XXX इन चारों शब्दों ने मिलकर वो कर दिया जो आज तक कोई फिल्म नहीं कर सकी. पॉर्न की बारह बजा दी है इन्होंने.

xxx650_040617050737.jpg

इसे आप इत्तेफाक भी कह सकते हैं और सोची समझी रणनीति भी कि XXX सीरीज़ की फिल्मों के नाम में ट्रिपल एक्स ही मुख्य है. XXX (2002), XXX: State of the Union (2005) और xXx: Return of Xander Cage(2017), वो ट्रिपल एक्स जिसके मायने शायद ही कोई नहीं जानता हो.

पोर्न की दुनिया का सबसे चर्चित नाम है XXX. इस शब्द को सुनकर ही दिमाग में पॉर्न का थर्ड लेवल याद आ जाता है. पर इस शब्द के अस्तित्व को अगर किसी ने मिट्टी में मिलाया है तो वो कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण की फिल्म  xXx: Return of Xander Cage ही है.

आपको समझाते हैं कैसे-

ये तो सभी जानते हैं कि पॉर्न के प्यासे के लिए सबसे मुफीद कुंआ हमारा इंटरनेट है, जहां अपनी पसंद के हिसाब से कीवर्ड डालकर आप मनपसंद पॉर्न खोज सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए सबसे आसान कीवर्ड अगर कोई है तो वह है XXX. पॉर्न ढूंढता हुआ कोई शख्स जब इंटरनेट पर XXX टाइप करता है तो यकीन कीजिए उसके सारे इमोशन्स पर पानी फिर जाता है. क्योंकि वहां उसे दीपिका पादुकोण और विन डीज़ल की फिल्म XXX के सारे सर्च रिजल्ट दिखाई देते हैं, बस वही नहीं दिखता जो उसे देखना है. गूगल सर्च के पहले ही पेज में आए 10 सर्च रिजल्ट में केवल एक असल में XXX के बारे में हैं, बाकी सबमें फिल्म का ही बखान है. दूसरे पेज पर जाएंगे तब भी लगभग यही नजारा देखने मिलता है.

ठीक ऐसा ही न्यूज़ वेबसाइट्स पर भी देखने को मिला. यहां दीपिका की फिल्म xXx: Return of Xander Cage रिलीज के तीन महीनों के बाद भी टॉप पर बनी हुई है. कारण इस फिल्म की लोकप्रियता नहीं बल्कि ये शब्द XXX है. जाहिर है जब लोग पॉर्न ढूंढने के लिए XXX टाइप करते हैं तो सर्च इंजन उन्हें पॉर्न नहीं बल्कि इस फिल्म से जुड़े लिंक्स ही दिखाता है. गौरतलब है कि 'पोर्नो' और 'पोर्न' के बाद इंटरनेट पर 'XXX' नाम से ही सर्च किया जाता है. एक जैसा कीवर्ड होने की वजह से कन्फ्यूज़ड लोग इन्हीं लिंक्स पर क्लिक करते हैं और ये लिंक्स ही खुलते हैं. पर वहां पोर्न नहीं Return of Xander Cage मिलता है. rank_040617045646.jpg

कहना गलत नहीं होगा कि पॉर्न को पूरी तरह से हाइजैक कर चुकी है ये फिल्म. तो अभी तक का ज्ञान ये कहता है कि पोर्न ढूंढना हो तो 'पोर्न' सर्च करने में ही भलाई है 'XXX' ढूंढने से तो दीपिका पादुकोण ही मिलेंगी. 

ये भी पढ़ें-

इंटरनेट पर पोर्न ढूंढते-ढूंढते भारतीय 'रिश्‍ते' घोलकर पी गए

क्या पोर्न देखने से खराब हो जाता है दिमाग ?

रातों को छा जाने वाली नीली दुनिया की स्‍याह हकीकत !

लेखक

ऑनलाइन एडिक्ट ऑनलाइन एडिक्ट

इंटरनेट पर होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय