New

होम -> सिनेमा

बड़ा आर्टिकल  |  
Updated: 04 जनवरी, 2017 05:38 PM
सिद्धार्थ हुसैन
सिद्धार्थ हुसैन
  @siddharth.hussain
  • Total Shares

पिछला कदम निर्भर करता है अगला कदम कहां जाएगा, वैसे इस साल की उम्मीद पिछले साल और उससे पहले क्या हुआ था उससे जुड़ी है. बात सिर्फ बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों तक ही सीमित नहीं है, फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स और निर्देशक पॉलिटिकल बयानबाजी भी देते दिखे और जिसका असर उनके बिज़नेस पर भी पड़ा, कोई बच गया तो कोई फंस गया.

2017 में शाहरुख खान रितिक रोशन के सामने बेबाक़ी से अपनी फिल्म रईस लेकर आ रहे हैं. उन्हें रितिक से भिड़ने का डर नहीं था, लेकिन राज ठाकरे से ज़रूर था, तभी वो एमएनएस के कार्यकर्ताओं को यकीन दिलाने के लिये राज ठाकरे के घर पहुंचे. यकीन इस बात का कि फिल्म "रईस" की पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान प्रमोशन का हिस्सा नहीं होंगी. इस कदम के लिये कुछ लोगों ने शाहरुख की निंदा की, लेकिन 2017 में उम्मीद है कि "रईस" आराम से रिलीज़ हो जायेगी. बाकी बॉक्स ऑफिस का नतीजा कहानी पर निर्भर करेगा. इससे पहले शाहरुख देश में "सहष्णुता की कमी है" जैसे बयान की वजह से अपनी फिल्म "दिलवाले" की रिलीज़ पर परेशान हो चुके हैं. हालांकि एक वर्ग का मानना है कि शाहरुख की फिल्म उनके बयान की वजह से फलॉप हुई, वहीं अगर सिर्फ फिल्म पर नज़र डालें तो वो एक खराब फिल्म थी जो बिना बयान दिए भी पिटती. लेकिन शाहरुख ने "रईस" के मामले में सेफ गेम खेलना ही ठीक समझा.

raees_010417050951.jpeg
 बिना किसी विवाद के रिलीज हो रही है 'रईस'

ऐसा ही यू टर्न मारते आमिर खान भी दिखे. ‘देश के हालात ठीक नहीं हैं और पत्नी किरण राव देश में रहना नहीं चाहती हैं’ आमिर के इस बयान से बवाल हो गया था, लेकिन बाद में आमिर ने सारे विवाद को मीडिया के ही सिर मढ़ दिया, ये कहकर कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया और फिर सरकार के कई कार्यों से जुड़े और प्रधान मंत्री मोदी से लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस की तारीफ करते दिखे. नतीजा दंगल की रिलीज़ में कोई दिक़्क़त नहीं हुई और अब 2017 में भी फिल्म गजब का बिज़नेस कर रही है. हालांकि 2017 में आमिर की कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी लेकिन दंगल के कई नये रिकार्ड वो इस साल जरूर बना लेंगे, साथ ही बतौर निर्माता और एक स्पेशल रोल में वो फिल्म "सीक्रेट सुपर स्टार" में दिखेंगे जो एक छोटे बजट की फिल्म है, लेकिन उम्मीद है ये फिल्म आमिर की कंपनी को इज़्ज़त बहुत दिलाएगी.

ये भी पढ़ें- 5 कारण, मशहूर गुलाटी की फिल्म देखकर कपिल शर्मा का मुंह उतर जाएगा

कुल मिलाकर छोटी सी बात ये है कि कई लोग जो सरकार की खिलाफत वाले बयान देते दिखे वो इस साल सिर्फ फिल्मों पर ध्यान देंगे ऐसी उम्मीद है, फिर चाहे वो अनुराग कश्यप हों या कपिल शर्मा, अपने बिज़नेस के लिये अच्छे दिन लाना ये खूब जानते हैं, भले ही उसके लिये यू टर्न ही क्यों न मारना पड़े. बॉलीवुड में मौकापरस्तों की कमी नहीं है. फिलहाल नजर डालते हैं 2017 में आने वाली बड़ी फिल्मों पर..

जनवरी

पॉलिटिक्स को दरकिनार कर सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर नज़र डालें तो 14 जनवरी को रीलीज़ हो रही है दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म "XXX द रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज". हॉलीवुड के स्टार विन डीज़ल के साथ ये फिल्म अगर हिट होती है और दीपिका का रोल कटता नहीं है तो ये उनके लिए एक बड़ा करियर मूव साबित हो सकता है.

deepikapadukone-vind_010417051105.jpg
 दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म "XXX द रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज"

वहीं साल के पहले महीने में ही होगा दो बड़े सितारों का बॉक्स ऑफिस युद्ध, शाहरुख की "रईस" और रितिक की "क़ाबिल". दोनों फिल्में 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैं, दोनों एक्शन फिल्में हैं और दोनों ही स्टार्स की पिछली फिल्में नहीं चलीं, शाहरुख की "दिलवाले" तो रितिक की "मोहिनजोदड़ो". देखना दिलचस्प होगा कौन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगा. लेकिन एक बात तय है कि किसी एक की ब्रैंड वेल्यू में गिरावट जरूर दिख सकती है.

फरवरी

फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगे मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार, पिछला साल अक्षय के लिये बहुत अच्छा साबित हुआ. एयर लिफ़्ट ने 128 करोड़ का कारोबार किया, हाउसफुल ने 109 करोड़ और रुस्तम ने तक़रीबन 127 करोड़ कमाए. सौ करोड़ की हैट्रिक से अक्षय की ब्रैंड वेल्यू बढ़ी है, जिसका फायदा 10 फरवरी को उनकी अगली फिल्म "जॉली एलएलबी" को जरूर मिलेगा और उम्मीद है ये फिल्म भी आसानी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायगी.

rangoon-story_647_01_010417051230.jpg
 रंगून से हैं काफी उम्मीदें

फरवरी के आख़िर में ही रिलीज़ होगी "रंगून" जिसकी स्टार कास्ट है शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनाउत. ये कास्ट और निर्देशक विशाल भारद्वाज का नाम ही काफी है फिल्म को हिट बनाने के लिये. ख़ासतौर पर कंगना जो पिछले 2 साल से लगातार नेशनल अवॉर्ड जीत रही हैं. रितिक के साथ कॉन्ट्रोवर्सी के बावजूद कंगना ने बेबाक़ी से अपने करियर पर आंच भी नहीं आने दी.  

ये भी पढ़ें- आमिर खान: बॉलीवुड के दंगल के विजेता

मार्च

मार्च में छोटी फिल्में तो कई हैं लेकिन ज़रूरी फिल्मों में पहला नाम है अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा की हिट सीरीज़ "सरकार 3" का, पिछले साल अमिताभ बच्चन की 3 फिल्में रिलीज़ हुईं TE3N , वज़ीर और पिंक जिसमें चली सिर्फ "पिंक" लेकिन इस उम्र में भी अमिताभ का काम के प्रति जुनून देखने लायक रहा. हालांकि रिलीज़ के पहले अमिताभ को आलोचना का सामना भी करना पड़ा कि जो ख़त उन्होंने अपनी नाती और पोती के लिये लिखा जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कियों को अपनी मर्ज़ी के कपड़े पहनने चाहिये अपनी मर्ज़ी से अपने जीवन के फैसले करने चाहिये, वो सिर्फ फिल्म की पब्लिसिटी के लिये था. पर अमिताभ का क़द और बड़ा तब हुआ जब लोगों ने फिल्म को हाथों हाथ लिया, बाकी सभी विवाद अपने आप खत्म हो गए.

sarkar_010417051318.jpg
सरकार सीरीज़ की तीसरी किश्त सरकार-3

मार्च में "पिंक"से चर्चा में आई तापसी पन्नू एक बार फिर दिखेंगी फिल्म "नाम शबाना" में, उनके साथ अक्षय कुमार भी गेस्ट अपियरेंस में हैं और साथ ही एक और महिला प्रधान फिल्म "बेगम जान" लेकर आएंगी विद्या बालन. उम्मीद है महिला प्रधान फिल्मों के कारोबार में इज़ाफ़ा होगा.

अप्रेल

अप्रेल में साबित होगा कि रणबीर कपूर अभिनेता के साथ-साथ एक सफल निर्माता के तौर पर दिखेंगे या नहीं. 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी अनुराग बसु के निर्देशन में बनी ‘जग्गा जासूस’, शूटिंग के दौरान ही फिल्म की हीरोइन कटरीना कैफ़ से रणबीर का ब्रेकअप भी हुआ. "जग्गा जासूस" की मज़बूत कड़ी ये है कि अनुराग बसु और रणबीर कपूर की पिछली फिल्म "बर्फ़ी" सुपर हिट थी, लेकिन कमजोर कड़ी ये है कि "जग्गा जासूस" तीन साल से बन रही थी और कई बार रीशूट हुई है.

jagga-jasoos-759_010417051415.jpg
 जग्गा जासूस पिछले 3 सालों से बन रही है

"जग्गा जासूस" का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, रणबीर कपूर के करियर के लिये बहुत अहम होगा, हालांकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ हिट रही लेकिन उसका श्रेय करण जौहर, एश्वर्या और अनुश्का शर्मा को भी मिला. "जग्गा जासूस" के बाद साउथ की सुपर हिट फिल्म बहुबली 2 भी रिलीज़ होगी ,इसकी हिंदी डब की भी लोकप्रियता बहुत है.

मई

मई में छुटपुट फिल्में हैं. परिणिती चोपड़ा की "मेरी प्यारी बिंदू", अर्जुन कपूर की ‘हाफ गर्ल फ़्रेंड’ लेकिन ये महीना इसलिये अहम है क्योंकि प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म "बेवॉच" भी रिलीज़ होगी जिसमें प्रियंका खलनायिका के किरदार में नज़र आयेंगी.

ये भी पढ़ें- सबसे बड़े जाहिल ने कहा था 'इश्क और जंग में सबकुछ जायज है'

जून

जून में वापस आएंगे खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार "टायलेट एक प्रेम कथा" के साथ, सफ़ाई अभियान के विषय को भी इस फिल्म में पिरोया गया है. उम्मीद है कि अक्षय की ये फिल्म भी हिट होगी, लेकिन अगर ना भी हुई तो अक्षय का ट्रैक रिकॉर्ड इतना गजब का है कि एक फ़्लॉप से कई फर्क नहीं पड़ेगा.

toilet-759_010417051513.jpg
'टायलेट एक प्रेम कथा' में भूमि के साथ अक्षय कुमार

फिर 23 जून को आयेंगे बॉक्स ऑफिस के सुल्तान यानी सलमान खान, कबीर खान के साथ अपनी तीसरी फिल्म "ट्यूब लाइट" लेकर. सलमान की फिल्म की चर्चा में ये शामिल नहीं है कि वो अच्छी होगी या बुरी, बात तो सिर्फ ये होगी कि 300 करोड़ के ऊपर फिल्म कितना बिज़नेस करेगी. पिछले साल की तरह 2017 भी लगता है सलमान के लिये सुपर हिट ही रहेगा.

जुलाई

जुलाई में रिलीज़ तो 6 फ़िल्में होंगी लेकिन बड़ी फिल्म सैफ अली खान की "शैफ" होगी, और अगर इस दौरान रंगून चलती है तो उसका फायदा फिल्म "शैफ" को भी होगा.

अगस्त

अगस्त की सबसे अहम फिल्म है जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त की कमबैक फिल्म "भूमि". फिल्म के निर्देशक हैं उमंग कुमार जो ‘मैरी कॉम’ जैसी हिट और "सरबजीत’ जैसी फ़्लॉप फिल्म बना चुके हैं. लेकिन संजू बाबा के फैन्स के लिये "भूमि" खुशखबरी है. अगस्त में ही रिलीज़ होगी शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की "द रिंग" इम्तियाज़ अली के निर्देशन में रोमांटिक लव स्टोरी की अभी से उतसुकता है. फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिल सकती है, बाकी निर्भर है जनता जनार्दन पर.

ये भी पढ़ें- क्या लड़कियों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी 'दिल चाहता है - 2'

सितंबर

सितंबर की सबसे बड़ी फिल्म होगी अजय देवगन की "बादशाहो". बॉक्स ऑफिस पर देवगन की "शिवाय" कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन निर्देशक मिलिंद लूथरिया और उनकी जोड़ी हिट रही है. ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ को दर्शक आज भी सराहते हैं, तो उम्मीद है कि अभिनेता और निर्देशक की ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कारनामा दिखाएगी.

अक्टूबर

अक्टूबर एक बार फिर अजय देवगन के लिये अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि वो दिखाई देंगे रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सुपर हिट गोलमाल सीरीज़ की "गोलमाल अगेन" में.

golmal-again_010417051856.jpg
'गोलमाल अगेन' में फिर कमाल दिखाएगी ये जोड़ी

नवंबर

नवंबर में इमरान हाश्मी की ‘कैप्टन नवाब’ रिलीज़ होगी, जो शायद इमरान के ढलते हुए करियर को कुछ राहत दे लेकिन सबसे बड़ी फिल्म होगी संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’. फिल्म के हिट होने की अनेक वजह हैं. रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की जोड़ी, भंसाली का निर्देशन और रणवीर सिंह पहली बार पूरी तरह से खलनायक बने हैं. अलाउद्दीन ख़िलजी के किरदार में रणवीर को देखना दिलचस्प होगा और बोनस के तौर पर शाहिद कपूर भी हैं, जो फिल्म में दीपिका के अपोज़िट होंगे. बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म के हिट होने के पूरे चान्स हैं.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में दोस्त दोस्त ना रहा...

दिसंबर

साल के आख़िर यानि दिसंबर में एक बार फिर जबरदस्त हंगामे के साथ आएंगे सलमान खान, अपनी एक्स गर्ल फ़्रेंड कटरीना कैफ़ के साथ फिल्म "टाइगर ज़िंदा है" लेकर. फिल्म के निर्देशक हैं अली अब्बास ज़फ़र जो सुल्तान से पहले ही अपने झंडे गाड़ चुके हैं, और "टाइगर" सुपर हिट फिल्म थी उसके सीक्वल को फ़ायदा ही फ़ायदा है.

2016 में छोटी बड़ी हर क़िस्म की फ़िल्में मिलाकर तकरीबन 225 फिल्में रिलीज़ हुईं जिसमें से तीन या चार ब्लॉक बस्टर रहीं, 12-13 हिट, कुछ सेमी हिट और बाकी सब फ़्लॉप. अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि नुकसान और मुनाफे के बीच फासला कितना ज्यादा है. 2017 में उम्मीद है ये फासला कम हो, बशर्ते पैकेजिंग से ज्यादा अच्छी कहानियों पर ध्यान दिया जाये, वरना अगले साल फिर होगी आंकड़ों की वही कहानी.

लेखक

सिद्धार्थ हुसैन सिद्धार्थ हुसैन @siddharth.hussain

लेखक आजतक में इंटरटेनमेंट एडिटर हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय