New

होम -> सिनेमा

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 11 अप्रिल, 2017 07:52 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हमारी फिल्मों में ऐसे बहुत से कलाकार हुए हैं जो जरूरत पड़ने पर फिल्मों में पूरी तरह से न्यूड होने से भी नहीं झिझके. अब इसे फिल्म की जरूरत कहें या फिर पब्लिसिटी स्टंट लेकिन न्यूडिटी और बॉलीवुड का चोली दामन का साथ रहा है. इससे न सिर्फ वो फिल्में बल्कि वो कलाकार भी यादगार बन गए.

अब जमाना है शॉर्ट फिल्मों का तो भला यहां कलाकार कैसे चूक सकते हैं. यहां तो सेंसर बोर्ड की तलवार भी नहीं है. ताजा ताजा सनसनी फैलाई है एक्टर श्रवण रेड्डी ने, जिन्हें आपने पिछली बार सीरियल कृष्णदासी में देखा था. एक शॉर्ट फिल्म के लिए न्यूड सीन देने के बाद श्रवण इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं.

shravan-reddy1-650_041117023315.jpg

इस शॉर्ट फिल्म की कहानी भगवद गीता पर आधारित बताई जा रही है, जिसे फिन्म फेस्टिवल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फिल्म का नाम 'कर्मा' है जो 20 मिनट की है.

shravan-reddy650_041117023332.jpg

फिल्म में न्यूड सीन की जरूरत पर श्रवण का कहना है कि 'मुझे कहा गया था कि एक सीन के लिए मुझे कपड़े उतारने पड़ सकते हैं. सच कहूं तो पहले मैं कंफर्टेबल नहीं था, मेरे डायरेक्टर ने कैरेक्टर को अच्छे से समझा और फिर मुझे इस कैरेक्टर के हिसाब से ये सीन समझाया गया. फिल्म की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मैंने ये सीन किया.'

हां, फिल्म की जरूरत ही हमारे एक्टर्स और एक्ट्रेस को अब तक मजबूर करती आई है कि वो बोल्ड या न्यूड सीन्स दें. और जरूरत के बाद अहमियत होती है डायरेक्टर साहब की क्रिएटिविटी की, आखिर उनसे कौन बच पाया है. उनकी क्रिएटिविटी और सोच के आगे तो हमारा सेंसर बोर्ड भी कभी-कभी नतमस्तक हो जाता है. एक नजर डालते हैं ऐसी ही सितारों पर जिन्होंने जरूरत पड़ने पर दिए ऐसे ही सीन्स-

रणबीर कपूर-

फिल्म 'सांवरिया' (2007) से डेब्यू करने वाले रनबीर कपूर ने आते ही टॉवल डांस करके सनसनी मचा दी थी. वो सिर्फ टॉवल में ही दिखाई दे रहे थे.

ranbirkapoor-650_041117035535.jpg

नील नितिन मुकेश-

मधुर भंडारकर की फिल्म 'जेल'(2009) में नील नितिन मुकेश ने पुलिस वालों के सामने न्यूड सीन देकर सबको चौंका दिया था.

neil-650_041117024811.jpg

जॉन अब्राहिम-

फिल्म न्यूयॉर्क(2009) में जॉन अहब्राहिम ने एक मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभाया था. न्यूयॉर्क में पुलिस द्वारा उसे किस तरह टॉर्चर किया जाता है उसके लिए जॉन को भी न्यूड होना पड़ा था.

john-650_041117024444.jpg

राजकुमार राव-

नेशनल अवार्ड विजेता राजकुमार राव ने भी फिल्म शाहिद (2013) के लिए पुलिस टॉर्चर दिखाने के लिए न्यूड सीन दिया था.

rajkumarrao-650_041117024516.jpg

आमिर खान-

फिल्म 'पीके'(2014) में आमिर खान भी न्यूड थे. लेकिन उनके टेपरिकॉर्डर से काफी कुछ कंट्रोल में रहा था.

pk-650_041117035650.jpg

रणवीर सिंह-

अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' में काफी कुछ ऐसा था जो सेंसर बोर्ड की निगाहों से चूक गया. फिल्म में रणवीर सिंह भी न्यूड दिखाई दिए. इस सीन में वो बेहद गंभीर दिखाई दिए थे. 

ranveer-singh-650_041117040345.jpg

सेंसर बोर्ड किस तरह सोचता है समझ नहीं आता. कभी कभी डारेक्टर की क्रिएटिविटी दिल खोलकर दिखाता है तो कभी उसे ही निशाना बनाकर ऑब्जेक्ट करता है. लेकिन शॉर्ट फिल्मों में सब चलता है, क्रिएटिविटी भी और न्यूडिटी भी. 'कर्मा' में इस सीन की जरूरत तो रिलीज के बाद ही पता चलेगी, फिलहाल फिल्म और इस एक्टर को जो मिलना था पहले ही मिल गया.. 'पब्लिसिटी'.

ये भी पढ़ें-

निर्वस्त्रों की दुनिया में न ड्रेस कोड, न कोई कुंठा !

ये महिला क्यों चाहती है कि उसके बेटे उसे निर्वस्त्र देखें

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय